बादशाह के सॉन्ग पर थिरकेगी शहनाज गिल, कश्मीर में हुआ लाइट कैमरा एक्शन

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 10:33 PM IST
  • रैपर बादशाह का नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस गाने में बिग बॉस फेम शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला नजर आएंगे. इससे पहले भी सिद्धार्थ-शहनाज की जोडी में दो गाने रिलीज हो चुके हैं.
खूबसूरत वादियों में शहनाज गिल बादशाह

मशहूर सिंगर रैपर बादशाह का एक नया म्यूजिक एलबम जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस गाने के रिलीज डेट की जानकारी अभी नहीं दी गई है. लेकिन उम्मीद है कि बादशाह का ये गाना गाना इस महीने के अंत तक रिलीज होगा या फिर वेलेंटाइन के मौके पर भी इस गाने को रिलीज किया जा सकता है.

सोशल मीडिया पर शहानाज गिल और बादशाह ने फोटो शेयर कर नए गाने की जानकारी दी है. ये खबर सामने आते ही फैंस भी नए सॉन्ग को लेकर क्रेजी हैं. शहनाज ने बदशाह के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों कश्मीर की खूबसूरत वादियों में नजर आ रहे हैं. शहनाज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'कमिंग सून.' वहीं बादशाह ने भी उसी फोटो कोशेयर करते हुए लिखा -'ये लड़की पागल है.'

बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 में जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसके बाद दोनों शहनाज- सिद्धार्थ की जोड़ी दो गानों में नजर आई. इससे पहले भूला दूंगा और शोना शोना में सिद्धार्थ और शहनाज नजर आ चुके हैं. इन दोनों गानों को खूब पसंद किया गया था. अब जल्द ही दोनों की जोड़ी एक बार फिर से दिखाई देगी. वहीं बादशाह की आवाज इस गाने में चार चांद लगाएगी.

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस बोल्ड फोटो में बरपा रहीं कहर, यूजर बोले-'हाय तौबा'

अन्य खबरें