शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करवाई स्पेशल पूजा, परिवार की बहू बनने का टूटा सपना
- सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया. एक्टर की मौत के बाद से ही चारों तरफ गम का माहौल देखने को मिल रहा है. इस दौरान सबसे ज्यादा शहनाज गिल की हालत खराब देखी गई.

सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया. 3 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन हो गए. सिद्धार्थ अपनी मां और दो बहनों को पीछे छोड़ गए. देखा जाए तो अब सिद्धार्थ शुक्ला की फैमली हो या फैन अब उनके यादों के सहारे जीने के लिए मजबूर हो चुकी है. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज गिल सदमे में नजर आईं. रोने के कारण से शहनाज गिल की आंखे भी बुरी तरह से शूज गई थी. शमशान घाट पर शहनाज गिल को इधर-उधर भागते हुए सबने देखा. शहनाज गिल उस दौरान सिर्फ बार-बार सिद्धार्थ शुक्ला का ही नाम ले रही थीं.
इतना ही नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज बार-बार उठाने की कोशिश भी कर रही थीं. शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार से पहले उनके लिए खास पूजा रखवाई थी. सिद्धार्थ शुक्ला के दाह संस्कार से पहले एक विशेष पूजा का आयोजन किया गया था. इस पूजा का शहनाज गिल भी हिस्सा बनना चाहती थीं. उस पूजा में शामिल होने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार से शहनाज गिल ने परमीशन ली थी.
पंचतत्व में विलीन सिद्धार्थ शुक्ला, अस्थियों को देख इमोशनल हुईं शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला के लिए परिवार की सहमति से शहनाज गिल ने खास पूजा रखी. इस पूजा में शहनाज गिल अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मां और बहन के संग बैठी नजर आईं. शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के मां के बेहद ही करीब थीं. अक्सर शहनाज को देखा गया सिद्धार्थ की मां से मिलने जाते हुए. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच दोस्ती का रिश्ता बिग बॉस के घर में ही बन गया था. घर से बाहर आने के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त रहे.
अन्य खबरें
पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, मुंबई में हार्ट अटैक से हुई थी मौत
शमशान घाट पहुंचा सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर, अंतिम क्रिया शुरू