क्या सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से बेहाल शहनाज गिल ग्लूकोज पर जिंदा हैं ? पढ़िए वायरल चैट का सच

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 11th Sep 2021, 1:05 PM IST
  • सिद्धार्थ शुक्ला के मौत के बाद शहनाज गिल पूरी तरह से टूट चुकी हैं. सिद्धार्थ और शहनाज एक दूजे के बेहद करीब थे. अब ऐसे में सिद्धार्थ का खालीपन शहनाज को खल रहा है. उनकी सेहत को लेकर खबर आ रही है कि शहनाज ने खाना पीना छोड़ दिया है और वह सिर्फ ग्लूकोज पर जिंदा है.
सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज गिल बेहाल. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत के बाद परिवार से लेकर फैंस तक को गहरा सदमा पहुंचा है. 40 की उम्र में सिद्धार्थ इस दुनिया को अलविदा कह गए. गुरुवार 2 सितंबर को हार्ट अटैक से उनकी मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया. सिद्धार्थ के जाने का सबसे ज्यादा सदमा उनकी मां और शहनाज को पहुंचा है. क्योंकि ये दोनों उनके बेहद करीब थे. शहनाज की मां का तो रो रो कर बुरा हाल है वहीं शहनाज गिल को सिद्धार्थ की कमी इतनी खल रही है कि उन्होंने खाना पीना ही छोड़ दिया है.

सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज पूरी तरह से टूट चुकी हैं. हाल ही में शहनाज की कुछ फोटो सामने आई थी, जिसमें उनकी हालत देख सभी परेशान हो गए थे. अब शहनाज की सेहत को लेकर अलग अलग खबरें सामने आ रही है. एक वायरल चैट के मुताबिक सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज ने खाना पीन छोड़ दिय है और वह सिर्फ ग्लूकोज के सहारे जिंदा है.

गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा का कृष्णा अभिषेक पर फूटा गुस्सा, कह डाली ये बात

दरअसल शहनाज गिल के फैन पेज पर उके फैशन डिजाइनर केन फर्न्स ने चैट का एक स्क्रीनशॉर्ट ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें फैन ने केन से शहनाज के सेहत के बारे में पूछा. फैन ने पूछा कि, लोग कह रहे हैं शहनाज ग्लूकोज पर है, क्या ये सच है? मुझे पता है, आप उनकी अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं पर फिर भी बोलूंगी सना का ध्यान रखना. अगर सना की हेल्थ ठीक है तो कम से कम मेसेज को रिऐक्ट कर देना.

शहनाज के ग्लूकोल पर रहने के फैन के सवाल का जवाव देते हुए कैन ने कहा कि, नहीं. उन्होंने शहनाज के ग्लूकोज पर जिंदा रहने की बात से इंकार किया. हालांकि सिद्धार्थ के मौत के एक-दो दिन तक शहनाज ने खाना पीना छोड़ दिया था और वह सिर्फ ग्लूकोज पर थीं. हालांकि अब वह सिर्फ ग्लूकोदज पर सर्वाइव नहीं कर रहीं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा-रश्मिका मंदाना की फिल्म मिशन मजनू की शूटिंग से जुड़ी खास बातें, लखनऊ के लोकेशन को बनाया पाकिस्तान

अन्य खबरें