बिग बॉस ओटीटी में सिद्धार्थ शुक्ला संग पहुंचीं शहनाज गिल ने खोला बेडरूम सीक्रेट
- शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. ऐसे में जब ये दोनों बिग बॉस के स्टेज पर एंट्री लें और हंगामा ना हो. ये तो हो ही नहीं सकता है. करण जौहर के संग मिलकर बिग बॉस ओटीटी में सिडनाज ने खूब मस्ती की.

बिग बॉस ओटीटी में आए दिन एक नया धमाल देखने को मिल रहा है. इस बार संडे का वार एपिसोड में करण जौहर के संग सिद्धार्थ मल्होत्रा और शहनाज गिल शो में धमाल मचाने पहुंचें. बिग बॉस के स्टेज पर सिडनाज ने कभी खुशी कभी गम के सूरज हुआ मध्दम सॉन्ग पर रोमांटिक डांस करते हुए एंट्री ली. एंट्री के बाद करण जौहर के संग सिद्धार्थ मल्होत्रा और शहनाज गिल नें रैपिड फायर राउंड भी खेले. साथ ही जब करण जौहर ने शहनाज गिल से कहा कि मैं तो आपसे पहली बार मिल रहा हूं, इसका जवाब देते हुए शहनाज गिल ने कहा कि- आसानी से मैं किसी को नहीं मिलती. शहनाज की इस बात को सुन सब हंसने लग जाते हैं.
सिडनाज से करण जौहर ने एक सवाल और पूछा और वो कि अक्सर लोग ट्विटर पर आप दोनों से जुड़े हैशटैग ट्रेंड होते हैं. ऐसे में आपको कैसा महसूस होता है. सिद्धार्थ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बहुत अच्छा लगता है ये तो लोगों का प्यार है. तो वहीं शहनाज गिल ने कहा कि तुम्हारी रिएलिटी से लोग कनेक्ट करते हैं. बातों बातों में ही सिडनाज से करण जौहर ने ये जानने की कोशिश भी कि क्या वो लोग रिलेशनशिप में हैं. इस सावल पर दोनों ने कहा कि वे बहुत अच्छे दोस्त हैं. शहनाज ने इस बारे में कहा कि वो एक फैमिली हैं.
पवन सिंह की एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु की MMS वीडियो लीक होने पर बवाल, कहा-आपकी बहन..
वैसे बातों बातों में ही सिद्धार्थ ने ये भी कहा कि वो रिलेशनशिप में हैं, बाद में बात को बदलते हुए कह दिया कि दोस्ती के रिलेशनशिप में हैं.सिडनाज से जब करण जौहर ने ओटीटी आदत के बारे में पूजा तो शहनाज बोल पड़ीं कि सिद्धार्थ काफी लॉजिकल और प्रोटेक्टिव हैं. लेकिन सिद्धार्थ ने कहा कि ये शब्द तो सिर्फ शहनाज गिल के लिए ही बना है. सिद्धार्थ के अनुसार शहनाज का सबकुछ ओटीटी है फिर चाहे अदा हो या रहन-सहन.
बिग बॉस ओटीटी में आए दिन एक नया धमाल देखने को मिल रहा है. इस बार संडे का वार एपिसोड में करण जौहर के संग सिद्धार्थ मल्होत्रा और शहनाज गिल शो में धमाल मचाने पहुंचें. बिग बॉस के स्टेज पर सिडनाज ने कभी खुशी कभी गम के सूरज हुआ मध्दम सॉन्ग पर रोमांटिक डांस करते हुए एंट्री ली. एंट्री के बाद करण जौहर के संग सिद्धार्थ मल्होत्रा और शहनाज गिल नें रैपिड फायर राउंड भी खेले. साथ ही जब करण जौहर ने शहनाज गिल से कहा कि मैं तो आपसे पहली बार मिल रहा हूं, इसका जवाब देते हुए शहनाज गिल ने कहा कि- आसानी से मैं किसी को नहीं मिलती. शहनाज की इस बात को सुन सब हंसने लग जाते हैं.
सिडनाज से करण जौहर ने एक सवाल और पूछा और वो कि अक्सर लोग ट्विटर पर आप दोनों से जुड़े हैशटैग ट्रेंड होते हैं. ऐसे में आपको कैसा महसूस होता है. सिद्धार्थ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि बहुत अच्छा लगता है ये तो लोगों का प्यार है. तो वहीं शहनाज गिल ने कहा कि तुम्हारी रिएलिटी से लोग कनेक्ट करते हैं. बातों बातों में ही सिडनाज से करण जौहर ने ये जानने की कोशिश भी कि क्या वो लोग रिलेशनशिप में हैं. इस सावल पर दोनों ने कहा कि वे बहुत अच्छे दोस्त हैं. शहनाज ने इस बारे में कहा कि वो एक फैमिली हैं.
वैसे बातों बातों में ही सिद्धार्थ ने ये भी कहा कि वो रिलेशनशिप में हैं, बाद में बात को बदलते हुए कह दिया कि दोस्ती के रिलेशनशिप में हैं.सिडनाज से जब करण जौहर ने ओटीटी आदत के बारे में पूजा तो शहनाज बोल पड़ीं कि सिद्धार्थ काफी लॉजिकल और प्रोटेक्टिव हैं. लेकिन सिद्धार्थ ने कहा कि ये शब्द तो सिर्फ शहनाज गिल के लिए ही बना है. सिद्धार्थ के अनुसार शहनाज का सबकुछ ओटीटी है फिर चाहे अदा हो या रहन-सहन.
|#+|
अन्य खबरें
करीना कपूर का खुलासा- नहीं चाहतीं तैमूर और जेह बनें मूवी स्टार
शादी के बंधन में बंधे करण बुलानी और रिया कपूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडयो