शर्लिन चोपड़ा HotShots दावा: राज कुंद्रा ने कहा था- बोल्ड कंटेंट है, केयरफ्री काम करो

Anuradha Raj, Last updated: Thu, 16th Sep 2021, 4:54 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस मामले में जेल में हैं. हालांकि अभी भी राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने मुंबई पुलिस को राज कुंद्रा मामले में बयान दर्ज करवाया है.
शर्लिन चोपड़ा और राज कुंद्रा

पोर्नोग्राफी केस मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे रिलीज करने का आरोप है. अब इस मामले में शर्लिन चोपड़ा ने मुंबई पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया है. इस दौरान शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि हॉटशॉट एप में काम करने के लिए राज कुंद्रा और उनकी फर्म के क्रिएटिव डायरेक्टर एक्ट्रेस के पीछे पड़े रहते थे. शर्लिन चोपड़ा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के संग द शर्लिन चोपड़ा एप नाम से एप्लिकेशन बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. उस दौरान आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स में राज कुंद्रा और सौरभ कुशवाहा का नाम शामिल था. 

शर्लिन चोपड़ा के बोल्ड फोटोज और वीडियो एप्लिकेशन द शर्लिन चोपड़ा एप के जरिए शेयर किए जाते थे. इतना ही नहीं आर्म्सप्राइम मीडिया के संग कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर शर्लिन चोपड़ा को 50 प्रतिशित रिवेन्यू मिलने वाला था, लेकिन शर्लिन का दावा है कि ऐसा नहीं हुआ. उसके बाद शर्लिन से राज कुंद्रा ने कॉन्ट्रैक्ट किया और कहा कि वो हॉटशॉट के लिए एक्टिंग करें, जो आर्म्सप्राइम मीडिया का हिस्सा था. शर्लिन को उस दौरान राज ने कहा था कि हॉटशॉट एप्लिकेशन का कंटेंट थोड़ा बोल्ड और हॉट होगा. ऐसे में तुम्हें केयरफ्री होकर काम करना पड़ेगा. 

आखिरकार सामने आ ही गया नुसरत जहां के बच्चे के पिता का नाम, बर्थ सर्टिफिकेट से खुलासा

रिवेन्यू और क्रिएटिविटी से जुड़ी दिक्कतें सॉल्व नहीं हुई इसलिए शर्लिन काम नहीं कर पाईं. शर्लिन को राज और उनकी फर्म की क्रिएटिव डायरेक्टर मीता झुनझुनवाला के द्वारा बारबार संपर्क भी किया गया. शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि राज कुंद्रा को ही हॉटशाट एप बिलॉन्ग करती है. मालूम हो बुधवार को मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पोर्नोग्राफी केस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किया है. इस चार्जशीट में राज कुंद्रा, रेयान थोरपे, यश ठआकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और प्रदीप बख्शी का नाम शामिल है.

 

अन्य खबरें