राधिका मदान और सनी कौशल की फिल्म शिद्दत का मजेदार ट्रेलर रिलीज, यहां देखें

Anuradha Raj, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 12:31 PM IST
  • राधिका मदान और सनी कौशल की अपकमिंग फिल्म शिद्दत का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर में राधिका मदान और सनी कौशल की शानदार एक्टिंग देखने को मिल रही है.
सनी कौशल और राधिका मदान

राधिका मदान और सनी कौशल की अपकमिंग फिल्म शिद्दत के ट्रेलर को कुछ देर पहले ही मेकर्स ने रिलीज किया है. इस फिल्म को कुणाल देशमुख ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के ट्रेलर में एक कपल की कहानी दिखाई गई है कार्तिका और जग्गी. फिल्म में कार्तिका की भूमिका में राधिका मदान हैं, और जग्गी की भूमिका में सनी कौशल दिखाई दे रहे हैं. वैसे तो कार्तिका की इंगेजमेंट किसी और से हो जाती है, लेकिन वो जग्गी के करीब आ जाती है. इस फिल्म के ट्रेलर की कहानी एक किस से शुरू होती है. उसके बाद जग्गी कार्तिका को अपनी फीलिंग्स कहने में देर नहीं लगता है.

उसके बाद कार्तिका और जग्गी में तगड़ा वाला अफेयर शुरू हो जाता है. फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिल रहा है कि कैसे इनकी लाइफ एक दम से करवट लेती है, और किसी से शादी करने पर मजबूर कर देती है. शिद्दत फिल्म के ट्रेलर में मोहित रैना और डायना पेंटी भी नजर आ रहे हैं. राधिका मदान और सनी कौशल ने फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 1 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. 

मुनमुन दत्ता के बाद राज अनादकट ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर कहा- सोचो मनगढंत कहानी का क्या परिणाम हो सकता है

फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बहुत दिनों बाद कोई रोमांटिक मूवी देखने को मिलने वाली है. महज कुछ ही देर में 50 हजार से भी ज्यादा शिद्दत को व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म के ट्रेलर को कितना पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म पिछले साल ही सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण रिलीज टाल दी गई.

 

अन्य खबरें