चंद्र नंदनी ने भोजपुरी में गाया शिल्पा शेट्टी का हिट गाना ‘आई हु यूपी बिहार लूटने’, सॉन्ग रिलीज
- बॉलीवुड का हिट आइटम सॉन्ग 'आई हु यूपी बिहार लूटने' का भोजपुरी वर्जन रिलीज हो गया है. इस गाने को भोजपुरी में मशहूर सिंगर चंद्र नंदनी ने गाया है, इस गाने को भोजपुरी में खूब पसंद किया जा रहा है और रिलीज होने के बाद से ही इसे खूब व्यूज मिल रहे हैं.

बॉलीवुड का फेमस गाना ‘आई हु यूपी बिहार लूटने’ आपको याद ही होगा, जिसमें शिल्पा शेट्टी के ठुमकों ने धमाल मचा दिया था. अब इसी गाने को अपने भोजपुरी स्टाइल में चंद्र नंदनी लेकर आई हैं. यह गाना मशहूर निर्माता अभय सिन्हा के यूट्यूब चैनल यशी फिल्म्स से रिलीज किया गया है. इस गाने में भावना सिंह और आदित्य गिरी की जोड़ी लोगों को खूब पसंद भी आ रही है. गाना वाकई काफी मजेदार है और रिलीज होने के बाद से ही यूट्यूब पर इसे खूब देखा जा रहा है.
भोजपुरी में गाना ‘आई हु यूपी बिहार लूटने’ को चंद्र नंदनी ने गाया है और उन्होंने ही इसका लिरिक्स भी तैयार किया है. चंद्र नंदनी की सुरीली आवाज का जादू लोगों पर खूब चल रहा है. गाने को लेकर चंद्र नंदनी कहती हैं कि गाना ‘आई हु यूपी बिहार लूटने’मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण और खास है. ये बॉलीवुड के गाने से थोड़ा हटकर है।. लोगों को इसमें बहुत मजा आने वाला है.। हमने एक बेहतरीन टीम वर्क के साथ इस गाने को बनाया है. इसलिए आप सभी से अपील है कि एक बार इसे जरूर सुनें और अपनी प्रतिक्रिया दें. यह हमारे लिए प्रोत्साहन होगी.
बादशाह के भोजपुरी पानी-पानी पर नाचे खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, व्यूज 26 मिलियन पार
बता दें कि गाना ‘आई हु यूपी बिहार लूटने’ का म्यूजिक अंकित सिंह ने दिया है. निर्देशन करण चौधरी ने किया है. डीओपी कुलदीप शर्मा और संजय हैं. सचिन ग्रुप का है.ड्रोन नंद किशोर, एडिटर कुमार वैभव, मेकअप पवन मिश्रा और एडी शक्ति तिवारी हैं.
यहां देखिए भोजपुरी गाना आई हु यूपी बिहार लूटने का वीडियो-
अन्य खबरें
काजल राघवानी-यश कुमार की 'दंडनायक' का ट्रेलर रिलीज, बेटी के न्याय के लिए लड़ा अपाहिज पिता
कैटरीना कैफ के Ex ने शादी में भिजवाए करोड़ों के गिफ्ट्स, समलान-रणबीर ने दी ये चीज !
Attack Teaser: जॉन अब्राहम की अटैक का टीजर रिलीज, जबरदस्त एक्शन-ड्रामा का पावरपैक है फिल्म
बादशाह के भोजपुरी पानी-पानी पर नाचे खेसारी लाल, अक्षरा सिंह, व्यूज 26 मिलियन पार