शिल्पा शेट्टी शिव भक्ति में हुईं लीन, महामृत्युंजय जाप करते हुए वीडियो शेयर
- एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में वह महामृत्युंजय जाप करते हुए नजर आ रही हैं. साथ में शिल्पा ने लोगों को इस जाप के फायदे बताए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी योग और आस्था से जुड़ी रहती हैं. शिल्पा शेट्टी अक्सर योग और अच्छी सेहत के वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वह हर त्योहार को काफी धुमधाम से मनाती हैं. शिल्पा भगवान पर काफी आस्था रखती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में वह महामृत्युंजय जाप करते हुए नजर आ रही हैं. साथ में शिल्पा ने लोगों को इस जाप के फायदे बताए हैं. सोमवार को उन्होंने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था. उन्होंने इस अनुभव को काफी राहत देने वाला बताया है. ये वीडियो हरिद्वार का है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'यह मंत्र प्रलय दूर करता है और असमय मृत्यु से बचाता है. डर दूर करता है. इस मंत्र में काफी शक्ति है.
वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज हुआ Ratjage गाना, दर्शकों को खूब आ रहा पसंद
साथ ही शिल्पा ने इस मंत्र के बारे में बताती हैं, वह कहती हैं कि अगर किसी तरह की तकलीफ है तो वह इस मंत्र का हर दिन 11 बार जाप करें और चमत्कार देखें. ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
अन्य खबरें
अनीता के बच्चे से मिलने हॉस्पिटल पहुंची एकता,वीडियो शेयर कर कहा- मेरा भांजा हुआ है
जुबिन नौटियाल का रिमेक सॉन्ग 'जिस दिन भूला दूं' रिलीज, इंटरनेट पर वायरल