राज कुंद्रा के पोर्न फिल्म केस के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही शिल्पा की फैमली
- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने पोर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार किया. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हंसते मुस्कुराते परिवार में अब पहले जैसा कुछ नहीं रहा.

19 जुलाई को पोर्न फिल्म केस मामले में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा फिलहाल किला कोर्ट के आदेश के बाद 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरात में हैं. राद कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही उन्हें लेकर नए नए मामले के खुलासे किए जा रहे हैं. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने शिल्पा शेट्टी से भी घंटो पूछताछ की. वहीं राज के पोर्न फिल्म के खुलासे के बाद शिल्पा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हंसने खिलखिलाने वाले परिवार में मायूसी सी छा गई है. साथ ही शिल्पा शेट्टी के हाथ से भी कई प्रोजेक्ट्स चले गए हैं.
ये कहना गलत नहीं होगा कि शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है, जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के पहले पूरी फैमली खूब इंजॉय करती थी. सोशल मीडिया पर अक्सर कुंद्रा की फैमली फोटो वीडियो देखने को मिलती रहती थी. राज और शिल्पा हमेशा ही फैमली टूर के लिए जाया करते थे. वैकेशन के दौरान बच्चों के साथ मस्ती करते हुए राज और कुंद्रा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो वीडियो शेयर करते.
कंफर्म!अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की तारीख तय,इस दिन होगी थिएटर्स में रिलीज
इसके अलावा राज और शिल्पा हर त्योहार को बच्चों के साथ हंसी खुशी मनाते थे और बर्थडे, पार्टी जैसे सेलिब्रेशन भी बड़े ही धूम-धाम के साथ हुआ करते थे. बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दो बच्चों के माता पिता है- बड़े बेटे वियान को शिल्पा शेट्टी ने जन्म दिया और बेटी समीशा सरोगेसी की मदद से पैदा हुई है.
मलाइका अरोड़ा के इन लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट को देख कहेंगे- Age Is Just a Number
अन्य खबरें
मलाइका अरोड़ा के इन लेटेस्ट बोल्ड फोटोशूट को देख कहेंगे- Age Is Just a Number
कंफर्म!अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की तारीख तय,इस दिन होगी थिएटर्स में रिलीज
सोनू सूद के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, 'साथ क्या निभाओगे' गाने का टीजर जारी