राज कुंद्रा ने पहली पत्नी से तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा - शिल्पा पर आरोप लगाने के लिए एक्स वाइफ को मिले थे पैसे

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने शादी के इतने सालों बाद पहली पत्नी से अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपना 46वां बर्थडे मनाया है. पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही थी. वीडियो में उनकी एक्स वाइफ शिल्पा शेट्टी पर उनकी शादी तुड़वाने का इल्जाम लगा रही थीं. इसी के बाद पिंकविला से हुई बातचीत के दौरान राज कुंद्रा ने अपने और अपनी एक्स वाइफ के संबंधों पर खुलकर बात की. राज कुंद्रा का उनकी पहली पत्नी कविता से साल 2006 में डिवोर्स हो गया था. इसके बाद राज ने शिल्पा शेट्टी से साल 2009 में शादी कर ली.
पिंकविला से हुई बातचीत के दौरान राज कुंद्रा ने कहा, ये बहुत ही निराश करने वाली बात है कि मेरी वाइफ के बर्थडे के कुछ दिन बाद 11 साल पुरानी कोई न्यूज वायरल की जा रही है. उन्होंने कहा कि उसमें सिर्फ एक तरफ की कहानी बताई गई. इसके पीछे स्पष्ट रूप से एक एजेंडा है. मैं पिछले 12 साल से चुप हूं लेकिन अब बस बहुत हो गया.
राज कुंद्रा ने पहली पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा. कविता ने मेरे खिलाफ इंटरव्यू दिया और इस स्कैनडलस स्टोरी के लिए उसको हजारों पाउंड रुपये मिले थे. उन्होंने तलाक के दौरान अपनी आत्मा तक बेच डाली थी. उसे अपने बैंक स्टेटमेंट्स दिखाने थे और उसमें साफ तौर पर इस बात का जिक्र था कि उन्हें एक न्यूजपेपर ने इसके लिए पैसे चुकाए हैं. वह अपनी शादी टूटने के लिए एक सेलिब्रिटी पर आरोप लगा रही है, जबकि शादी टूटने की वजह वह खुद थीं."
राज कुंद्रा ने कविता पर अफेयर का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जब कविता लंदन में थी तब उनका राज की बहन के पति के साथ अफेयर चल रहा था.
राज कुंद्रा ने इस वायरल वीडियो पर उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के रिएक्शन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा,"मैं बहुत गुस्से में था. उन्होंने(शिल्पा शेट्टी) दोबारा इसे इग्नोर करने के लिए कहा, लेकिन मैंने फैसला कि अब बहुत हो गया, वह खुद कुछ ज्यादा नहीं जानती. इसलिए मैं ये इंटरव्यू दे रहा हूं कि क्योंकि मुझे लगता है कि सच सबके सामने आना चाहिए."
अन्य खबरें
आम्रपाली दुबे की इस मजेदार वीडियो को देख, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट
हिमांशी खुराना ने फैंस संग शेयर की ओल्ड गुड मेमोरीज, दोस्तों के साथ कर रही मस्ती
ब्राइडल गाउन पहन झूम कर नाचीं मणि भट्टाचार्य, देखें वीडियो
प्रियंका रेवड़ी को हुआ इश्क वाला लव, दिलकश वीडियो शेयर कर फैंस को बना रही दीवाना