पति राज कुंद्रा पॉर्न मामले पर शिल्पा शेट्टी ने जारी किया बयान- सारी बातें बताईं
_(10)_1627890348586_1627890350835.jpg)
राज कुंद्रा की पॉर्न केस को लेकर मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। वह फिलहाल जेल में हैं। लेकिन पहली बार राज कुंद्रा की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी नेइस केस को लेकर आधिकारिक तौर पर बयान जारी किया है। जिसमें शिल्पा शेट्टी ने ट्रोलर्स, अफवाहों, उनके अधिकार और न्यायिक मामले को लेकर हर तरह से जवाब दिया है। शिल्पा शेट्टी ने इस बयान में मुख्य तौर पर अपना पक्ष रखा और अफवाहों को बंद करने की मांग की।
शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि वह और उनका परिवार पिछले कुछ दिन से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में मीडिया व ट्रोलर्स द्वारा उनपर तरह तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं और कई अफवाहें भी उड़ाई जा रही हैं। वहीं कुछ लोगों ने उनका साथ भी दिया। शिलाप शेट्टी ने कहा कि ये केस फिलहाल कोर्ट में हैं और इसपर जांच चल रही है। ऐसे में वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगी। लेकिन वह बस ये कहना चाहती हैं कि मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाना बंद करें।
शिल्पा शेट्टी ने कहा कि वह 29 सालों से मेहनत कर रही हैं और उन्होंने ये रिस्पेक्ट कमाई है। लोगों ने उनपर विश्वास किया है और उन्होंने भी ये विश्वास कभी खोया नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ ये कहना चाहती हैं कि मेरे परिवार और खास तौर पर मेरे बच्चों के खातिर उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखे। उनकी गोपनियता को बनाए रखे। उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। शिल्पा शेट्ट ने कहा कृपया कानून को अपना काम करने दें। सत्यमेव जयते।
बता दें शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर पॉर्न फिल्म बनाने और पेड ऐप पर प्रसारण करने का आरोप लगा है और इसी केस में वह न्यायिक हिरासत में हैं। इस केस में शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ हो चुकी हैं।
अन्य खबरें
शिल्पा शेट्टी को मिला फिल्ममेकर हंसल मेहता का समर्थन, कहा-उन्हें थोड़ा स्पेस दें
माधुरी दीक्षित ने संघर्षों और चुनौतियों का किया आभार, बोलीं-आज जो हूं इन्हीं से
शिल्पा के बाद सुपर डांसर4 के लिए रवीना को किया गया अप्रोच, एक्ट्रेस ने किया मना!
कियारा आडवाणी के बर्थडे पर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने दिया ये खास गिफ्ट