करवा चौथ 2020: शिल्पा शेट्टी, काजोल, रवीना टंडन समेत बॉलीवुड एक्ट्रेस की PHOTOS

करवा चौथ 2020 से बॉलीवुड एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इन फोटो में काजोल, नताशा दलाल, वरुण धवन की मां, शिल्पा शेट्टी, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर, फिल्म प्रड्यूसर किशिका लुल्ला से लेकर बिपाशा बसु समेत तमाम एक्ट्रेस नजर आ रहे हैं। रवीना टंडन से लेकर काजोल बॉलीवुड एक्ट्रेस लाल जोड़े में नजर आ रही हैं।
हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड की खूबसूरत फोटो सामने आई है। बिपाशा, काजोल, रवीना टंडन ने ऑफिशियल हैंडल से अपनी करवा चौथ स्पेशल तस्वीरें शेयर की। सभी लाल जोड़े में और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं।
बॉलीवुड की ये हीरोइनें नहीं रखतीं करवा चौथ का व्रत- ये है वजह
हर बार की तरह इस बार भी अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर के घर पूजा रखी गई। यहीं पर बॉलीवुड हस्तियां पहुंची और सभी ने रीति रिवाज से पूजा की। इस बार फैंस को लग रहा था कि कोविड के चलते करवा चौथ की धूम नहीं होगी। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस ने करवा चौथ का व्रत धूमधाम से किया।
शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु, काजोल, रवीना टंडन लाल जोड़े में नजर आईं, तो मांग में सिंदूर लगाए पांरपरिक तौर तरीके से नजर आईं। वहीं सुनीता कपूर के घर भावना पांडे, महीप कपूर से लेकर किशिका समेत सभी सेलेब्स भी चमचमाते अवतार में नजर आए।
देखिए बॉलीवुड एक्ट्रेस की करवा चौथ 2020 की तस्वीरें





अन्य खबरें
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी का नया सॉन्ग बमभोले रिलीज, फैंस कर रहे हैं खूब पसंद
एक इंटरव्यू में, जब तब्बू से बच्चे को गोद लेने के बारे में सवाल किया गया था
आमिर खान की बेटी इरा खान का खुलासा, इसलिए लोगों से शेयर की अपनी डिप्रेशन स्टोरी
रानी मुखर्जी की मेंहदी फिल्म के हीरो फराज खान का 46 साल की उम्र में निधन