शिल्पा शेट्टी को कुंद्रा के पोर्न फिल्मों की थी जानकारी, खाते में मंगवाए थे पैसे

Smart News Team, Last updated: Fri, 23rd Jul 2021, 9:15 PM IST
  • शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को हाल ही में मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पहले तो 23 जुलाई तक कुंद्रा को कस्टडी में रखा गया था, अब 27 जुलाई तक कस्टडी बढ़ा दी गई है.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

राज कुंद्रा की कस्टडी बढ़ने के बाद पोर्न फिल्म रैकेट मामले में जांच करने के लिए पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शिल्पा शेट्टी के बंगले पर पहुंच चुकी है. पिछले कई घंटो से शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा रही है. फिलाहल क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा का स्टेटमेंट दर्ज करने में लगी हुई है. एक रिपोर्ट कि मानें तो शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा की कई कंपनियों में पार्टनर थीं. मुंबई पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि 20 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर थे कुंद्रा के हॉशॉट्स ऐप के. 

सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि कई बार ऐप से होने वाली बड़ी कमाई के रकम को कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के ही अकाउंट में मंगवाई थी. इतना ही नहीं बल्कि जानबूझकर पति राज कुंद्रा के गंदे धंधे में साथ देने का आरोप भी शिल्पा शेट्टी पर लग रहा है. राज कुंद्रा की एक अडल्ड कंटेंट कंपनी है जिसका नाम केनरिन है, शिल्पा शेट्टी उसमें भी पार्टनर हैं.  अपने बयान में कई लड़कियों ने ये भी कहा है कि उनकी बात एक्टिंग करने से पहले शिल्पा से भी हुई थी.

आमना शरीफ ने अपने बोल्ड लुक्स से इंटरनेट पर लगाई आग

अब राज कुंद्रा ने वहीं कस्टडी आगे बढ़ने पर बॉम्बे हाईकोर्ट के दरवाजे को खटखटाया है. इतना ही नहीं कुंद्रा का ये भी कहना है कि अवैध तरीके से उनकी गिरफ्तारी की गई है. कुंद्रा का ये भी कहना है कि 41A के तहत पुलिस ने उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस नहीं दिया था पहले. मालूम हो पुलिस के सामने पेशी के लिए 41A का नोटिस होता है. अगर कोई व्यक्ति इस नोटिस का पालन करता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकती है.

अन्य खबरें