सोनम के पति पर टैक्स चोरी और धोखाधड़ी का आरोप, इंटरनेशनल शिपिंग कंपनी पर भड़के आनंद आहूजा

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 15th Feb 2022, 8:59 AM IST
  • सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा पर एक इंटरनेशनल शिपिंग कपंनी ने टैक्स चोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. हालांकि आनंद ने इस सभी आरोपो को निराधार बताते हुए गलत ठहराया. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब आनंद ने ट्विटर पर खराब कस्टमर सर्विस अनुभव के बारे में लिखा.
सोन कपूर पति आनंद आहूजा (फोटो-इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा नई मुसीबत में फंस गए हैं. उन पर टैक्स चोरी और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिका की एक शिपमेंट कपंनी MyUS.com का आरोप है आनंद आहूजा ने खरीदारी और शुल्क का भुगतान करने के लिए नकली चालान दिया. हालांकि आनंद ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए इसे नकार दिया. इसे लेकर ट्विटर पर विवाद शुरू हो गया. शिपमेंट कपंनी अमेरिका की है इसलिए ये विवाद सिर्फ भारत नहीं बल्कि इंटरनेशन लेवल तक चल रही है.

बता दें कि सारे विवाद की शुरुआत पिछले महीने तब हुई जब आनंद आहूजा ने शिपिंग कपंनी MyUS.com को टैग करते हुए उसके साथ हुए अपने खराब कस्टमर सर्विस अनुभव के बारे में ट्वीट किया. आनंद ने ट्वीट में लिखा- क्या कोई इस कंपनी के बारे में जानता है. इसके साथ मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा. कंपनी सामान को ठीक से हैंडल नहीं करते, फॉर्मल पेपर स्वीकार नहीं करते. इसके बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी पति की पोस्ट शेयर करते हुए कंपनी की सर्विस को 'शर्मनाक' बताया.

एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामे दिखे विक्की-कैटरीना, शादी के बाद मनाएंगे पहला वैलेंटाइन डे

आनंद ने शुरू में भले ही कपंनी से इस समस्या के समाधान करने की बात कही तो लेकिन बाद में आनंद के ट्वीट ही उनके लिए मुसीबत बन गए. कंपनी ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ये कस्टमर सर्विस क्वालिटी या इटम को गलत तरीके से हैंडल करने का मामला नहीं है. जैसा कि ट्वीट किया गया था. आनंद आहूजा ने ईबै पर खरीदे गए स्नीकर्स के लिए भुगतान की गई कीमत को गलत तरीके से पेश किया. क्योंकि उन्हें कम शुल्क और टैक्स देना पड़े.

इसके बाद एक और ट्वीट में कंपनी ने लिखा, छेड़छाड़ किए गए बिल उन कीमतों की को दिखाते हैं जो मात के लिए आनंद द्वारा भुगतान किए गए मूल्य से 90 प्रतिशत कम थीं. कंपनी का मकसद है कि वो पूरी तरह से नियमों का पालन करे.

कपंनी ने आनंद आहूजा पर नकली बिल जमा करने का आरोप लगाया, जिसपर वो भड़क गए और ट्वीट करते हुए लिखा- आपको अपने निराधार आरोप देखने चाहिए. पीडीएफ रसीद और बैंक स्टेटमेंट्स मान्य करने से आपने इंकार कर दिया था. क्योंकि आप मुझसे अधिक शुल्क ले सकें. साथ ही आनंद ने ईबे से अपना अकाउंट बंद करने और सारे आइटम हटा लेने की बात कही.

Valentine Day पर अर्जुन-मलाइका का प्यार चढ़ा परवान, एक दूसरे की बाहों में दिखे लव बर्ड्स

अन्य खबरें