सावन में रिलीज हुआ शिव विवाह गीत शिव के बारात, गीत को लोगों खूब कर रहे पसंद

Smart News Team, Last updated: Fri, 30th Jul 2021, 2:12 PM IST
  • पारिवारिक भोजपुरी गीतों को लेकर इन दिनों श्रोताओं के बीच लोकप्रिय हुई म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून ने सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ को लेकर उनका विवाह गीत रिलीज किया है
सावन में रिलीज हुआ शिव विवाह गीत शिव के बारात

सामाजिक व पारिवारिक भोजपुरी गीतों को लेकर इन दिनों श्रोताओं के बीच लोकप्रिय हुई म्यूजिक कंपनी विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून ने सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ को लेकर उनका विवाह गीत रिलीज किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.  विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून का यह पारम्परिक शिव विवाह गीत 'शिव के बारात' है. इसे रिलीज के बाद लगातार तेजी से व्यूज मिल रहे हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ भी रहा है। यह गीत भगवान शिव को महिमामण्डित करती एक पिता और उसकी बेटी के बीच के संवाद पर आधारित है.

यह शिव के बारात गीत उस वक्त का है, जब भगवान शिव बारात लेकर गौरी के घर आते हैं. उनके बारात में भूत पिशाच होते हैं, जिसे देख सब लोग डर जाते हैं। इसके बाद गौरी की पिता जी कहते हैं कि वे शिव से शादी न करें। मगर गौरी कहती हैं कि बचपन से उन्होंने भगवान शिव के लिए व्रत रखा है, इसलिए वे उसी से शादी करेंगी। पिता और माता गौरी के बीच इसी संवाद पर आधारित है शिव के बारात गीत, जो सावन में लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हो रहा है.

किशोर कुमार के गाने 'जय जय शिव शंकर' को खेसारी लाल ने किया रीक्रिएट,देखें वीडियो

इस गाने को लेकर मशहूर अभिनेता आनंद मोहन पांडेय ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की महिमा अपरंपार है. उनकी इसी महिमा से प्रेरित यह गीत है, जो हमारे यहां लोकगीत में भी मिलता है।।इसलिए यह लोगों को पसंद भी आ रहा है. और हमने इसे बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत भी किया है। ये गाने हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए दस्तावेज बनेगी। मुझे ख़ुशी है कि मैं इस गाने का भी हिस्सा हूँ। आप भी शिव के बारात गीत का आनंद लें, आपको भी यह खूब पसंद आएगा.

 

आपको बता दें कि शिव के बारात को आनंद मोहन पांडेय और अमृता दीक्षित ने गाया है. लिरिक्स अमन अलबेला का है। म्यूजिक प्रियांशु सिंह का है। पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं। डीओपी रंजीत कुमार सिंह हैं.

 

अन्य खबरें