मालदीव में भाई की शादी इंजॉय कर रहीं श्रद्धा कपूर, सामने आई फोटो वीडियो

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Mar 2021, 10:48 AM IST
  • एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मालदीव में अपने कजिन भाई की शादी में इंजॉय कर रही हैं. इस दौरान उनकी कई फोटो वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
श्रद्धा कपूर.फोटो साभार- इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वह मालदीव में भरपूर इंसॉय करती नजर आ रही है. लेकिन इस बार श्रद्धा मालदीव में छुट्टियां मनाने नहीं बल्कि अपने कजिन ब्रदर प्रियांक शर्मा की शादी में गई है. शादी में श्रद्धा कपूर फैमली संग पहुंची है. शादी की वायरल फोटोज में श्रद्धा के कथित बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा भी नजर आ रहे हैं.

श्रद्धा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह स्काई कलर के लहंगे में नजर आ रही है. लहंगा पहन वह समुंद्र किनारे मस्ती करती नजर आ रही है. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही है. इसके अलावा श्रद्धा ने पिछले दिनों अपने भाई और होने वाली भाभी के शादी की रस्मों की भी फोटो  शेयर की थी.

वहीं वायरल फोटो में श्रद्धा के  साथ उनके बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठा भी नजर आ रहे हैं. रोहन पूरी फैमली के साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं. खबरों के अनुसार श्रद्धा और रोहन पिछले 2-3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रोहन फेमस फोटोग्राफर राकेश श्रेष्ठा के बेट है. कुछ समय पहले रोहन और श्रद्धा की शादी की खबरें सुर्खियों में थी. लेकिन श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि श्रद्धा का फिलहाल 4-5 साल तक शादी करने का कोई इरादा नहीं है.

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर बनाया शतक, इंस्टाग्राम पर हुए 100 मिलियन फॉलोअर्स

अन्य खबरें