श्रद्धा शर्मा का भोजपुरी सॉन्ग ससुरी जवानी ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान
- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में श्रद्धा शर्मा अपने कातिलाना अंदाज से लोगों को घायल करती रहती हैं. इसी बीच श्रद्धा शर्मा का सॉन्ग ससुरी जवानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को अभी तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.

श्रद्धा शर्मा की गिनती भोजपुरी की ग्लैमरस एक्ट्रेस में होती है. श्रद्धा शर्मा अपनी बोल्डनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. बिकिनी पहननी हो या फिर बोल्ड सॉन्ग में काम करना हो श्रद्धा शर्मा को बिलकुल भी झिझक नहीं होती है. इन दिनों अब श्रद्धा शर्मा का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. श्रद्धा शर्मा का ये सॉन्ग हैं फिल्म लव इन टेंशन का, गाने की बोल है ससुरी जवानी.
श्रद्धा शर्मा के गाने ससुरी जवानी को कल्पना पटवारी ने अपनी अवाज की जादू से सजाया है. वैसे भी भोजपुरी संगीत प्रेमियों कि बात करें तो उन्हें कल्पना पटवारी द्वारा गाया हुआ गाना काफी पसंद आता है. बता दें श्रद्धा शर्मा का सॉन्ग ससुरी जवानी साल 2014 में 6 जुलाई को रिलीज हुआ था, अभी तक इस गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. ससुरी जवानी सॉन्ग एक आइटम नंबर है, जिसमें श्रद्धा शर्मा का कातिलाना अंदाज देखने को मिल रहा है.
ड्रग्स केस मामले में एक महीने बाद भायखला जेल से रिहा हुईं रिया चक्रवर्ती
ससुरी जवानी सॉन्ग में श्रद्धा शर्मा ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अपने हुस्न के जलवे को बिखेरती हुई नजर आ रही हैं. अगर आप श्रद्धा शर्मा के फैन नहीं भी हैं, तो उनके इस गाने को देखने के बाद उनके फैन जरूर हो जाएंगे.श्रद्धा शर्मा का कोई भी गाना रिलीज होता है, फैंस उसे खूब पसंद करते हैं.
आधी रात हो गईल गाने में एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे पवन झा और रिंकू घोष
अन्य खबरें
मधु शर्मा और पवन सिंह का गाना कोई बात नहीं ओ बेवफा लवर्स के दिल के बेहद करीब
आधी रात हो गईल गाने में एक दूसरे के प्यार में डूबे दिखे पवन झा और रिंकू घोष