श्रुति हसन ने अपने स्टेज फोबिया के बारे में खुलकर की बात

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Mar 2021, 7:48 PM IST
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हसन ने पिंकविला से उन सभी बातों पर खुलकर बात की. जिसने श्रुति हसन की जिंदगी पर काफी गहरा असर डाला है. इसी के साथ श्रुति हसन ने यह भी बताया कि कैसे वह अपने डर, घबराहट और स्टेज फोबिया को ओवरकम कर आगे बढ़ी.
श्रुति हसन की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हसन अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई है. जिसमें एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपने डर और घबराहट को लेकर खुलकर बात की है. श्रुति हसन ने ट्रॉलिंग का शिकार होने के साथ-साथ अपनी लाइफ में उन सब चीजों को लेकर खुलकर बात की. जिसने श्रुति हसन की जिंदगी पर काफी गहरा असर छोड़ा है. एक टाइम पर श्रुति हसन काफी निराश और डिमोटिवेट भी हुई थी. श्रुति हसन ने अपने डर, घबराहट और स्टेज फोबिया की वजह बताने के साथ और करियर की शुरुआत में क्या क्या झेला है?

 उसको लेकर श्रुति हसन ने अपने इन सभी बातों पर खुलकर बातें की. साथ ही यह भी बताया कि कैसे वह इन सब से उभर पाई.पिंकविला के साथ बातचीत करने के दौरान श्रुति हसन ने बताया कि काफी सारे साल बीत जाने के बाद वो अपने डर, घबराहट और स्टेज फोबिया से उभर पाई है और आज अपने आप में बेहतर महसूस करती हैं. उनके घबराहट का डर कुछ चीजों को लेकर ट्रामा महसूस करना था. बचपन में श्रुति हसन बहुत नेगेटिविटी से घिरी हुई थी.

'तोहरा आंखी के कजरवा' गाने में दिखा शुभी शर्मा का जबरदस्त अंदाज और धामकेदार डांस

 जिसके कारण उनको एक लंबे समय तक डर, घबराहट और स्टेज फोबिया रहा. श्रुति हसन कुछ चीजें अपनी जिंदगी में इसलिए नहीं कर पाई क्योंकि उनको लगता था कि इससे उनकी इमेज पर असर पड़ेगा. श्रुति हसन खुद को खुद में ठीक महसूस करना चाहती थी. जो कि उनके लिए एक ट्रिगर प्वाइंट साबित हुआ. जिसके कारण वो इन सब चीजों से उभर पाई.

 

अन्य खबरें