40 साल में दुनिया को अलविदा कह गए सिद्धार्थ शुक्ला, पुराने फोटो वीडियो देख शोक जता रहे फैन

Smart News Team, Last updated: Thu, 2nd Sep 2021, 1:02 PM IST
  • टीवी एक्टर और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिद्धार्थ के निधन के कारण उनके फैंस शोक में डूबे हुए हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने आज यानी 2 सितंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिद्धार्थ के निधन के बारे में मुंबई के कूपर अस्पताल के डॉक्टर ने पुष्टि की. रिपोर्ट कि मानें तो रात में सोने से पहले सिद्धार्थ शुक्ला कुछ दवाई खाकर सोए थे, लेकिन सुबह उठ नहीं पाए. अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि सिद्धार्थ की डेथ हार्ट अटैक से हुई है.इस तरह सिद्धार्थ शुक्ला के दुनिया से चले जाने से टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक काफी शोक की लहर देखने को मिल रही है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई दुख व्यक्त कर रहा है, और श्रद्धांजलि देने में लगा हुआ है.

 सिद्धार्थ शुक्ला का नाम टीवी इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स में शुमार था, उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस का 13वां सीजन भी जीता था. इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला खतरों के खिलाड़ी 7 के भी विनर रहे थे. कलर्स चैनल के शो बालिका बधू से सिद्धार्थ शुक्ला घर-घर में पॉपुलर हुए थे.सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 1980 में 12 दिसंबर को हुआ था. सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडल की थी. साल 2004 में सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. बाबुल का अंगना छूटे ना शो में सिद्धार्थ 2008 में नजर आए थे, लेकिन उन्हें बलिका बधू सीरियल से पहचान मिली थी. 

हिंदुजा अस्पताल में सायरा बानो भर्ती, सांस लेने में दिक्कत के बाद ICU वार्ड में किया गया शिफ्ट

इस साल ब्रोकन बट ब्यूटीफुल नाम के वेब सीरीज में भी नजर आए थे. इन सबके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते थे. इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के अफेयर की खबरें लगातार चर्चा में बनी रहती थी. अक्सर खबर आती थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. 

 

अन्य खबरें