विक्रम बत्रा ने कारगिल और डिंपल चीमा ने प्यार की लड़ी लड़ाई,आज भी निभा रहीं वादा

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 8:53 PM IST
  • 12 अगस्त को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में एक तरफ कैप्टन विक्रम बत्रा के जाबांद अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया तो दूसरी ओर उनकी मंगेतर का विक्रम के लिए सच्चा प्यार लोगों के दिल में उतर गया. 
विक्रम बत्रा-डिंपल की लव स्टोरी. फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और किराया आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह'  12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई.  फिल्म रिलीज के बाद से ही खूब पसंद की जा रही है. देशभक्ति पर आधारित शेरशाह में खूबसूरत लव-स्टोरी भी दिखाई गई. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा और कियारा आडवाणी ने उनकी मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभाया. दोनों ने अपने रोल से लोगों का दिल जीत लिया. शेरशाह कारगिल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधिरत फिल्म हैं. 

विक्रम बत्रा का देश के लिए दिए गए बलिदान को पर्दे पर डायरेक्टर विष्णुवर्धन ने बखूबी दिखाया, वहीं कियारा और सिद्धार्थ ने भी अपनी एक्टिंग से विक्रम और डिंपल के किरदार को बखूबी निभाया.फिल्म में कैप्टन बत्रा की वीरता औऱ डिंपल चीमा के साथ उनकी लव-स्टोरी सबसे ज्यादा हाइलाइट रही. डिंपल चीमा ने विक्रम बत्रा के शहीद होने के बाद भी आज तक शादी नहीं की. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी विक्रम की विधवा के रूप में जीना का फैसला किया. विक्रम और चीमा की लव स्टोरी ऐसी रियल लव स्टोरी है, जो किसी फिल्म से कम नहीं.

उर्मिला मातोंडकर पर लगा कोविड-19 के नियमों को तोड़ने का आरोप, जानें पूरा मामला

विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा कॉलेज के दिनों से ही एक दूसरे से प्यार करते थे. पढ़ाई पूरी करने के बाद भले ही दोनों के रास्ते अलग हो गए हों. लेकिन दोनों के प्यार ने उन्हें साथ रखा. विक्रम देश की सेवा में निकल गए. लेकिन कारगिल में तैनात होने के पहले उन्होंने डिंपल से सगाई थी. इतना ही नहीं विक्रम ने अपना हाथ काट कर खून से डिंपल की मांग भर दी.इसके बाद विक्रम कारगिल युद्ध के लिए निकल गए और देश के लिए शहीद हो गए. लेकिन डिंपल ने कभी शादी नहीं की. वह फिलहाल चंड़ीगढ़ में रहती हैं और टीचर है.

तीसरी बार मां बनीं लीजा हेडन ने फैंस के साथ कराया बेटी का इंट्रोड्यूस,रखा ये नाम

अन्य खबरें