नेहा शर्मा-सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे थोड़ा थोड़ा प्यार, इस दिन रिलीज होगा सॉन्ग
- सिद्धार्थ मल्होत्रा और नेहा शर्मा की जोड़ी जल्द ही देखने को मिलेगी. दोनों नए म्यूजिक एलबम 'थोड़ा थोड़ा' प्यार में दिखाई देंगे. हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया, जो खूब पसंद किया गया. वहीं पूरा गाना 12 जनवरी को रिलीज होगा.

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस नेहा शर्मा पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों अपकिंग सॉन्ग 'थोड़ा थोड़ा प्यार' में नजर आएंगे. फैंस भी दोनों की जोड़ी को एक साथ देखने के लिए बेकरार है. हाल ही में इस गाने का टीजर वीडियो जारी किया गया है. वहीं पूरा गाना 12 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.
ये सॉन्ग लव स्टोरी बेस्ड है. टीजर में देखा जा सकता है कि नेहा शर्मा एक कॉफी शॉप में जाती है, जहां उसकी मुलाकात सिद्धार्त मल्होत्रा से होती है. इस एक मुलाकात के बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हो जाती है. टीजर में सिद्धार्थ को कॉफी शॉप का ऑनर और नेहा को कस्टमर के तौर पर दिखाया गया. वीडियो में नेहा और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.
बता दें कि इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन बॉस्को मार्टिस ने किया है. इसके पहले उन्होंने 'छल्लों के निशान' का निर्देशन किया था. इसमें भी सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे और उनके साथ डायना पेंटी नजर आई थी. अब थोड़ा थोड़ा प्यार के टीजर वीडियो को भी फैंस का खूब प्यार मिल रहा है और सभी पूरे गाने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं नेहा शर्मा आखिरी बार फिल्म तान्हाजी में देखी गई थी.
फिटनेस गर्ल मलाइका अरोड़ा सिखा रहीं फेस योगा, वीडियो देख आप भी घर पर करें ट्राई
अन्य खबरें
फिटनेस गर्ल मलाइका अरोड़ा सिखा रहीं फेस योगा, वीडियो देख आप भी घर पर करें ट्राई
'तू लड़की है कोई ऑक्सीजन नहीं' में दिखा खेसारी लाल का नया अवतार, देखें वीडियो
पूनम दुबे के जन्मदिन पर देखिए वो फोटोज जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया
मिया खलिफा ने गुलाब जामुन खाते हुए शेयर किया वीडियो, ट्रोलर्स को करारा जवाब