वेलेंटाइन वीक पर सिद्धार्थ-नेहा करेंगे थोड़ा थोड़ा प्यार,रिलीज हुआ रोमांटिक गाना

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Feb 2021, 4:26 PM IST
  • नेहा शर्मा और सिद्धार्थ मल्होत्रा का रोमांटिक सॉन्ग ‘थोडा थोड़ा प्यार’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. रिलीज होने के बाद से ही गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वेलेंटाइन वीक के मौके पर इस रोमांटिक गाने को रिलीज किया गया है. 
थोड़ा थोड़ा प्यार. फोटो साभार-यूट्यूब

इन दिनों प्यार वाला सीजन वेलेंटाइन वीक चल रहा है. प्यार मोहब्बत वाले इस माहौल में आज एक बेहद रोमांटिक गाना रिलीज किया है. इस गाने में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और नेहा शर्मा नजर आ रहे हैं. गाना वाकई बेहद खूबसूरत और इसमें नेहा और सिद्धार्थ के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और नेहा शर्मा ने अपने नए गाने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी फैंस के साथ शेयर की है. सिद्धार्थ ने गाने को शेयर करते हुए लिखा- प्यार के इस सीजन की शुरुआत थोड़ा थोड़ा प्यार के साथ कीजिए. वहीं नेहा ने अपने अकाउंट पर गाने को शेयर करते हुए लिखती है-प्यार के जादू में खोए हमदोनों (सिद्धाथ और नेहा).

गाने में सिद्धार्थ एक बेकरी शॉप के ऑनर एक रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं नेहा कस्टरमर के तौर पर उनके शॉप पर जाती है. वह एक ब्लॉगर हैं. दोनों की मुलाकात बेकरी में ही होती है और प्यार की शुरुआत होती है. इस गाने में नेहा और सिद्धार्थ के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने को स्टेबिन बेन ने गाया है और कुमार ने इसके बोल लिखे हैं. इसे संगीत दिया है निलेश आहूजा ने और बोस्को लेजरी मार्टिन द्वारा इसका निर्देशन किया गया है.

बोस्को मार्टिन ने ही इससे पहले 'छल्लों के निशान' का निर्देशन किया था. इसमें भी सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे और उनके साथ डायना पेंटी नजर आई थी. थोड़ा थोड़ा प्यार नेहा और सिद्धार्थ का पहला प्रोजेक्ट है, जिसमें दोनों एक साथ नजर आए. गाने को खूब पसंद किया जा रहा है.

फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ के साथ इस रोल में नजर आएंगे इमरान हाशमी

अन्य खबरें