सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल चंदन विल्फ्रीन का वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा धमाल
- सिद्धार्थ शुक्ला के मौत के बाद फैन्स उन्हें आज भी याद करते हैं. वहीं इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल चंदन विल्फ्रीन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था. उनके मौत के बाद पूरे देश में सदमे की लहर दौड़ गई. प्रशंसकों और फिल्म और टेलीविजन के लोग ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया. वहीं उनके जाने के बाद सिद्धार्थ के परिवार के साथ-साथ उनकी दोस्त शहनाज गिल भी काफी परेशान है. सिद्धार्थ के फैन्स उन्हें आज भी याद करते हैं. वहीं इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला की तरह दिखने वाले चंदन विल्फ्रीन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जिसे सिद्धार्थ शुक्ला का हमशक्ल बताया जा रहा है. सिद्धार्थ के एक फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इन वीडियोज़ ने सिद्धार्थ के फैंस के बीच काफी हलचल पैदा कर दी है. सिद्धार्थ का ये हमशक्ल शख्स से काफी हद तक मिलता जुलता दिख रहा है. चंदन विल्फ्रीन ने अपने इंस्टा यूजर का 'जूनियर सिद्धार्थ' नाम लिखा है और वह अभिनेता के डायलॉग्स पर वीडियो बनाते हैं. काफी लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें नापसंद भी करते हैं.
इस हफ्ते वीकेंड होगा खास, OTT पर रिलीज होंगी ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज, देखें डिटेल्स
चंदन के हाल के एक पोस्ट में एक फैन ने लिखा कि जब-जब हम तुम्हे देखते हैं तो सिड की याद आ जाती है. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आप मुझे उसकी याद दिलाते. ऐसे कई कमेंट उनके पोस्ट पर देखने को मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी फैन है. चंदन का कहना है कि वह सिड को हमेशा के लिए जिंदा रखना चाहते हैं. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि चंदन सिड की वजह से पॉपुलैरिटी बटोर रहे हैं और उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
अन्य खबरें
इस हफ्ते वीकेंड होगा खास, OTT पर रिलीज होंगी ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज, देखें डिटेल्स
सुपर डांसर के बाद शिल्पा शेट्टी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस शो को करेंगी जज
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की डेब्यू फिल्म 'रोजी- द सैफरन चैप्टर' इस दिन होगी रिलीज
बेल के बाद राज कुंद्रा के घर आने की खुशी में गाड़ी में आगे सरपट दौड़ा बॉडीगार्ड, Video Viral