सिंगर अफसाना खान को बिग बॉस 15 में एंट्री से पहले आया पैनिक अटैक, पंजाब लौटीं वापस !
- सलमान खान के शो बिग बॉस 15 का 2 अक्टूबर से प्रीमियर होने जा रहा है. ऐसे में शो को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच सिंगर अफसाना खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

पंजाबी सिंगर अफसाना खान के बिग बॉस 15 में जबसे एंट्री करने की खबर सामने आई है, फैंस में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही थी. इतना ही नहीं बल्कि बिग बॉस 15 के प्रोमो में अफसाना की एक झलक भी देखने को मिली, जिसके बाद से उनकी एंट्री को कंफर्म मान लिया गया. लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि अफसाना खान अब शो में एंट्री नहीं करेंगी, वो एंट्री करने से पहले ही शो के बाहर हो चुकी हैं.स्पॉटबॉय के एक रिपोर्ट कि मानें तो अफसाना खान को बिती शाम होटल के रूम में पैनिक अटैक आ गया.उसके बाद अफसाना को मेकर्स के द्वारा मेडिकल की सुविधाएं दी गईं.
अब अफसाना ने पैनिक अटैक आने के बाद फैसला लिया है कि शो में एंट्री नहीं करेंगी. एक रिपोर्ट पर गौर करें तो अफसाना पंजाब वापस जा चुकी हैं, और वो शो में एंट्री नहीं करने वाली हैं.बिग बॉस में एंट्री करने के लिए अफसाना खान बिलकुल तैयार थीं. प्रोमो शूट भी कर लिया था उन्होंने, जिसे कलर्स चैनल पर दिखाया भी गया था. बीते कुछ दिन से अफसाना मुंबई के होटल में क्वारंटाइन थीं, और अब उन्हें पैनिक अटैक आ गया.फैंस शो में अफसाना की एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी से ओटीटी पर होगी रिलीज!
हालांकि इस खबर से उनके फैंस में निराशा जरूर देखने को मिलेगी. पंजाबी सिंगर अफसाना का सॉन्ग पता नहीं जी कौन सा नशा करता है खूब ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था, आज भी इस गाने को सुनना लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वॉयस ऑफ पंजाब में पार्टिसिपेट करके अफसाना खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
अन्य खबरें
क्या आप जानते हैं माणिके मगे हिते सॉन्ग का मतलब, यहां देखें वीडियो
इस महीने जोधपुर में हो सकती है रणबीर-आलिया की शादी, फैमिली को दी ये सलाह