B'day Special: सुरों की मलिका आशा भोसले की आवाज जीत लेगी दिल, जन्मदिन पर सुनें ये सदाबहार गाने
- अपनी सुरीली आवाज से लाखों करोड़ो लोगों का दिल जीतने वाली सुरों की मलिका आशा भोसले आज 88 साल की हो गईं. आईये उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते और बताते हैं उनके कुछ सदाबहार गानों के बारे में जो आज भी दिल को सुकून देते हैं.

अपनी सुरीली आवाज से अलग पहचान बनाने वाली आशा भोसले आज यानी 8 सिंतबर को 88वां जन्मदिन मना रहीं हैं. हर साल उनका जन्मदिन बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. पूरे परिवार के साथ वो अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करती है. आशा भोसले का जन्म आज ही के दिन साल 1933 में महाराष्ट्र में हुआ था. बचपन के दिनों से ही उन्हें संगीत का शौक रहा है. उन्होंने महज 10 साल की छोटी उम्र से ही गाना शुरू कर दिया. उस जमाने से लेकर आज की जेनेरेशन भी उनके गानों को पसंद करती है. प्यार से लोग उन्हें आशा ताई करते हैं.
संगीत की दुनिया में आशा ताई ने खूब जादू बिखेरा. वह अबतक 20 भाषाओं में 16 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. इसलिए सबसे ज्यादा स्टूडियो रिकॉर्डिंग में उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है.इतना ही नहीं आशा ताई पहली ऐसी भारतीय सिंगर हैं जिन्हें दो बार ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार , दादा साहेब फाल्के अवार्ड,सात बार फिल्म फेयर पुरस्कार और पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.
यूजर्स ने एक्ट्रेस उर्फी को बताया जावेद अख्तर की पोती, शबाना आजमी ने तोड़ी चुप्पी
आशा ताई ने शास्त्रीय संगीत के साथ गजल और पॉप संगीत भी गाए.उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि मराठी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, भोजपुरी, तमिल, मलयालम, अंग्रेजी और रूसी भाषा में भी गाने गाए हैं. फिल्मों में उन्होंने सबसे जोहराबाई अंबालेवाली और गीता दत्त के साथ मिलतक पहला गाना चुनरिया गाया.आइये बताते हैं उनके कुछ ऐसे ही सदाबहार गानों के बारे में जो आज भी लोगों की पहली पसंद है.
इन आंखों की मस्ती में
पान खाए सईंया हमारो
दम मारो दम मिट जाए गम
दिल चीज क्या है
मुझे रंग दे
अन्य खबरें
सलमान,अक्षय और अजय समेत 28 हस्तियों के खिलाफ शिकायत, उठी तुरंत गिरफ्तारी की मांग
यूजर्स ने एक्ट्रेस उर्फी को बताया जावेद अख्तर की पोती, शबाना आजमी ने तोड़ी चुप्पी
भारती सिंह ने कम किया 15 किलो वजन, हो गईं स्लिम-ट्रिम, जानें कैसे
गणेशोत्सव पूजा के पहले दिन परफेक्ट लुक्स के लिए इन एक्ट्रेस की तरह करें खुद को स्टाइल