Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर-कंपोजर बप्पी लहरी का 69 साल की उम्र में निधन
- दिग्गज गायक और संगीतकार बप्पी लहरी का मंगलवार देर रात निधन हो गया. मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में उनका निधन हुआ. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, डॉक्टरों ने बप्पी लहरी की मौत की पुष्टि की है.

हाल ही में बॉलीवुड जगत में लता मंगेशकर के निधन की खबर ने सभी को मायूस कर दिया. अब संगीत जगत से एक और बुरी खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर कंपोजर बप्पी लहरी का निधन हो गया है. मुंबई के जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने अस्पताल में मंगलवार देर रात अंतिम सांस ली. डॉक्टरों ने उनके की मौत की पुष्टि की है. बप्पी लहरी 69 साल के थे.
मुंबई क्रिटी केयर अस्पताल के निदेशक डॉ दीपक नामजोशी ने बप्पी लहरी की मौत की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया कि- 'बप्पी लहरी को एक महीने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सोमवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनके परिवार ने एक डॉक्टर को उनके घर बुलाया. उन्हें फिर अस्पताल लाया गया. उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. आधी रात से कुछ समय पहले ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण उनकी मृत्यु हो गई.'
कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की Gehraiyaan को बताया कचरा,पोर्नोग्राफी फिल्म से की तुलना
Singer-composer Bappi Lahiri dies in Mumbai hospital, says doctor
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2022
बप्पी लहरी 80-90 के डिस्को डांसर से खूब लोकप्रिय हुए. ये वो समय था जब बप्पी लहरी ने रॉक और डिस्को गाने से सभी को रूबरू कराया. बप्पी लहरी की मौत से संगीत और बॉलीवुड जगत गमगीन है. उन्होंने हिंदी के साथ ही कई बंगाली गाने भी गाए. बप्पी लहरी का असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था. प्यार से लोग उन्हें बप्पी दा भी कहते थे. उनका जन्म 27 नवंबर 1952 में कोलकाता में हुआ.
बप्पी लहरी ना सिर्फ अपने गाने बल्कि अंदाज के लिए मशहूर थे. उन्हें गोल्ड से काफी प्यार था और वह हमेशा खूब सारे सोने के जेवर पहने रहते थे. बप्पी लहरी ने चलते चलते, डिस्को डांसर और शराबी सहित कई हिट गाने गाए. बप्पी लहरी का आखिरी बॉलीवुड गाना 'भंकस' था जो टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की 2020 की फिल्म बागी 3 का था.
Lata Mangeshkar passes away: नहीं रहीं स्वर कोकिला लता मंगेशकर, 92 साल की उम्र में निधन
अन्य खबरें
जब 60 साल दिहाड़ी मजदूर बना सुपर ग्लैम लुक मॉडल, Video और Photos ने मचाया तहलका
Video: अनुपम खेर की मां दुलारी पर चढ़ा Pushpa फीवर, श्रीवल्ली गाने पर किया डांस
सोनम के पति पर टैक्स चोरी और धोखाधड़ी का आरोप, इंटरनेशनल शिपिंग कंपनी पर भड़के आनंद आहूजा
Valentine Day पर अर्जुन-मलाइका का प्यार चढ़ा परवान, एक दूसरे की बाहों में दिखे लव बर्ड्स