सिंगर जावेद अली ने कोरोना काल की वेदना को लेकर गाया गाना ‘क्यों खुदा खफा रहा’

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 12:27 PM IST
  • साल 2020 में कोरोना नामक महामारी के कारण दुनियाभर की हालत बहुत ही ज्यादा खराब रही. इस महामारी के कारण लोगों को बहुत कुछ झेलना पड़ा. कोरोना से बिगड़े हालात का असर बिहार पर भी कम नहीं पड़ा था. अब इसी दर्द को महसूस करने वाले जावेद अली ने क्यों खुदा खफा रहा सॉन्ग को रिलीज किया है.
जावेद अली का सॉन्ग रिलीज

वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनिया भर में बीते साल तबाही मचाई, उससे अछूता हमारा प्रदेश बिहार भी नहीं रहा. कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में बिहार जैसे प्रदेश के लोगों की हालत क्या हुई, ये सब मीडिया के माध्यम से सबों ने देखा. मगर उनके दर्द को और नजदीक से महसूस करते हुए मशहूर सिंगर जावेद अली ने एक बेहद मार्मिक गाना ‘क्यों खुदा ख़फा रहा’ तैयार किया है, जो यू आर ए वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया. इस गाना का निर्माण बिहार के बेटे आशीष भारती ने किया है.

 मशहूर सिंगर जावेद अली का यह गाना हर उस व्यक्ति की वेदना को दर्शाता है, जो लॉकडाउन के वक़्त दोहरी मार झेल रहा था. उन्हें जहाँ एक तरफ कोरोना ने डरा रखा था, वहीँ दूसरी ओर उनके पेट की भूख तडपा रही थी. ऐसे वक़्त में लोगों ने क्या किया और कैसे अपनी इस बुरे हालत से बहार आये, वो इस गाने में दर्शया गया है. गाना ‘क्यों खुदा ख़फा रहा’ में संगीत रमेश उर्मिलान्शु ने दिया है.

रवि किशन के गाने 'जिया हो बिहार के लाला' ने लूटा फैंस का दिल, देखें वीडियो

आपको बता दें कि सिल्क की नगरी भागलपुर से आने वाले आशीष भारती एक इंजीनियर के साथ – साथ एक अभिनेता, फिल्म निर्माता, गायक, लेखक और गीतकार भी हैं. वे मुंबई में रहते हैं. उनके पिता का नाम रघुनंदन महतो और माता उषा देवी हैं. आशीष पढाई में हमेशा अव्वल रहे हैं. उनका कला के साथ लगाव उनकी माँ की वजह से है. माँ उनकी खुद भी एक सिंगर हैं.

 आशीष खुद का प्रोडक्शन कम्पनी U R A World Entertainment और Music label Ashish Bharti Studio भी चलाते हैं और इसी के बैनर तले उन्होंने गाना ‘क्यों खुदा ख़फा रहा’ भी रिकॉर्ड किया है, जो you tube के साथ spotify, जिओ सावन, विंक म्यूजिक, गाना डॉट कॉम, हंगामा और अमेज़न प्राइम पर उपलब्ध हैं. उन्होंने इस गाने में एक्टिंग भी की है और वे जल्द ही दो हिंदी फीचर फिल्म में भी काम करने वाले हैं. इसके अलावा उन्होंने सरस्वती वंदना, शंकर भगवन, हुनमान भगवान और दुर्गा माँ का गाना रिलीज होने वाला है.

अन्य खबरें