सिंगर कुमार सानू हुए कोरोना पॉजिटिव, लॉस ऐंजेलिस जाने का प्लान कैंसिल
- बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू को लेकर खबर आ रही है कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसबीच वे अपने परिवार से मिलने के लिए अमेरिका जाने वाले थे. लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें प्लान कैंसिल करना पड़ा.

कोरोना वायरल पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. वहीं अब खबर आ रही है कि जाने माने सिंगर कुमार सानू भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कुमार सानू अपने परिवार से मिलने के लिए लॉस ऐजेंलिस के लिए रवाना होने वाले थे. लेकिन इस बीच उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उनका अमेरिका जाने का प्लान कैंसिल हो गया.
कुमार सानू के फेसबुक अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं. उनके पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया. दुर्भाग्यवश सानू दा (कुमार सानू) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके स्वस्थ होने की कामना करें.कुमार सानू के कोरोना पॉजिटिव की खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सभी उनकी सलामती और जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
प्रभास की आदिपुरुष साबित होगी कोरोना काल की सबसे महंगी फिल्म, जानें कैसे
फिलहाल कुमार सानू रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में रह कर ही अपना इलाज करवा रहे हैं. खबरों के मुताबिक, कुमार सानू जिस प्लोर में रहतेे हैं बीएमसी द्वारा उसे सील कर दिया गया है.
बता दें कि आने वाले 20 अक्टूबर को कुमार सानू का जन्मदिन है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कुमार सानू अपना बर्थडे अपनी पत्नी सलोनी, बेटी शैनन और ऐनाबेल के साथ मनाना चाहते थे, जिस कारण वे अमेरिका जाने वाले थे. लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उनका अमेरिका जाने का प्लान कैंसिल हो गया.
रणवीर सिंह की गाड़ी में बाइक सवार ने मारी टक्कर, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन- Video
अन्य खबरें
45 की उम्र में रवीना टंडन दिखती हैं सिजलिंग, फैंस बोले- तू चीज बड़ी है मस्त मस्त
निक्की तंबोली ने बनाया अपनी फोटो से फैंस को दीवाना, देखिए किलर लुक
रणवीर सिंह की गाड़ी में बाइक सवार ने मारी टक्कर, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन- Video
बिग बॉस 14: रुबीना दिलैक फोटो ने किया फैंस को हैरान, ग्लैमरस लुक से ढाती हैं कहर