Happy Birthday Lata Mangeshkar: 50 हजार से ज्यादा गानें गा चुकी हैं लता दीदी, गिनीज बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज

Priya Gupta, Last updated: Tue, 28th Sep 2021, 9:10 AM IST
सुरों की दुनिया की मल्लिका कही जाने वालीं लता मंगेशकर आज अपना 92वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर जानें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें. 
: 50 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं लता दीदी, गिनीज बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज

गायिकी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वालीं स्ल कोकिला और भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर आज अपना 92वां जन्मदिन मना रही हैं. लता मंगेशकर अबतक 50 हजार से अधिक गानें गा चुकी हैं. सबसे अधिक गाना गाने के लिए उनका नाम गिनीज बुक रिकॉर्ड शामिल है. सुरों की दुनिया में लता मंगेशकर के सामने सब नतमस्तक हो जाते हैं. बड़े बड़े सिंगर लता दीदी के सामने गाना गाने से हिचकिचाते हैं. इतनी महान हस्ती होने के बावजूद भी लता मंगशेकर जमीन से जुड़ी हैं. हालांकि लोगों को लगता है कि वह काफी गंभीर हैं. लेकिन असल जिंदगी में लता दीदी बहुत ही मजाकिया और खुशमिजाज हैं.

लता मंगेशकर ने अपने पूरे जीवन में कई उपलब्धियां हासिल कीं हैं. उन्होंने इतने खिताब हासिल किए हैं कि उंगलियों पर शायद आप गिन भी न पाएं. लता दीदी की आवाज में वो जादू है जिसे सुनकर कोई भी मंत्रमुक्ध हो जाए. फिल्मी गाने के साथ-साथ देश भक्ति, भजन में उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी है कि अबतक उस छाप को किसी के लिए मिटाना मुमकिन नहीं हो पाया है. लता मंगेशकर के पुरस्कार की बात करें तो उन्होंने अब तक इतने खिताब अपने नाम किए हैं.

क्या आप जानते हैं माणिके मगे हिते सॉन्ग का मतलब, यहां देखें वीडियो

फिल्म फेयर पुरस्कार (1958, 1962, 1965, 1969, 1993 और 1994)

राष्ट्रीय पुरस्कार (1972, 1975 और 1990)

महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार (1966 और 1967)

पद्म भूषण

गिनीज बुक रिकॉर्ड

दादा साहब फाल्के पुरस्कार

फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

राजीव गान्धी पुरस्कार

एन.टी.आर. पुरस्कार

पद्म विभूषण

ज़ी सिने का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न"

नूरजहां पुरस्कार

महाराष्ट्र भूषण

अन्य खबरें