74 साल की उम्र में सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने दुनिया को कहा अलविदा
- बॉलीवुड और टॉलीवुड के संगीत प्रेमियों के लिए 25 सितंबर को बेहद ही बुरी खबर सामने आई है और वो ये है कि सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का महज 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. एसपी बालासुब्रमण्यम ने लंबे समय तक कोरोना से लड़ाई लड़ने के बाद कुछ देर पहले ही दुनिया को अलविदा कह दिया है.

बॉलीवुड और टॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने 25 सितंबर को अपनी आखिरी सांस ली. पिछले काफी समय से एसपी बालासुब्रमण्यम कोविड-19 से जंग लड़ रहे थे जिसमें वो जिंदगी की जंग हार गए, एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन महज 74 साल की उम्र में हो गया है, जिसके चलते देशभर के संगीत प्रेमियों में शोक की लहर देखने को मिल रही. बता दें सिंगर का जिस अस्पताल में इलाज चल रहा था, वहां के डॉक्टर्स ने स्टेटमेंट जारी कर हालत नाजुक होने की बात कही थी. पिछले महीने ही एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना से संक्रमित हुए थे.
आपको बता दें बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की अवाज के तौर पर भी सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम को जाना जाता था. एक से बढ़कर एक गाने एसपी बालासुब्रमण्यम ने सलमान खान के लिए गाए थे. सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया में उन्होंने दिल दीवाना गाने को अपनी अवाज के जादू से सजाया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
अनुराग कश्यप बॉलीवुड एक्ट्रेस से रेप केस में जा सकते हैं जेल, मुंबई में FIR दर्ज
सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन में दीदी तेरा देवर दीवाना गाने को भी एसपी बालासुब्रमण्यम ने लता मंगेशकर के साथ मिलकर गाया था. बता दें एसपी बालासुब्रमण्यम ने महज 12 घंटे में 21गाने कन्नड कंपोजर उपेंद्र कुमार के लिए गाए थे. जिसके चलते गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सिंगर का नाम दर्ज हुआ था. साल 2011 में एसपी बालासुब्रमण्यम को पद्म भूषण अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम कई बार को 17 घंटे तक लगातार गाना गाया करते थे. बॉलीवुड में सबसे पहले एसपी बालासुब्रमण्यम ने 1992 में आई फिल्म रोजा के लिए अपना आवाज दिया था, और एआर रहमान के साथ भी पहली बार ही काम किया था.
अन्य खबरें
बॉम्बे HC कोर्ट में आज होगी बीएमसी के खिलाफ कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो वायरल
बहानेबाजी के बाद NCB ऑफिस पहुंची रकुल प्रीत सिंह, देंगी ड्रग्स कनेक्शन पर जवाब
IPL में क्रिकेट सुपरस्टार्स की बीवियां वॉशरूम में कोकीन खींचती हैं-शर्लिन चोपड़ा