सिंघम अजय देवगन की हुई प्रभास की फिल्म आदिपुरुष में एंट्री, निभाएंगे अहम भूमिका!
- साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ समय पहले खाबर आई थी कि इस फिल्म में सैफ अली खान की एंट्री हो चुकी है. अब ये कहा जा रहा है कि सैफ के बाद बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की भी एंट्री आदिपुरुष में हो चुकी है.

बाहुबली एक्टर पिछले काफी समय से अपनी नई फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं. िस फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत कर रहे हैं, जो तान्हाजी जैसी सुपरहिट फिल्म का पहले ही निर्देशन कर चुके हैं. सैफ अली खान फिल्म में खूंखार विलेन लंकेश की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अब ये कहा जा रहा है कि अजय देवगन का नाम भी फिल्म से जुड़ चुका है.
एक रिपोर्ट कि मानें तो आदिपुरुष फिल्म में भगवान शिव की भूमिका में अजय दवगन दिखाई देंगे. हालांकि अभी तक मेकर्स ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि फिल्म में अजय देवगन होंगे या नहीं. अगर अजय देवगन के नाम की पुष्टि हो जाती है तो एक बार फिर से सैफ अली खान, अजय देवगन और ओम राउत की तिगड़ी एक साथ काम करेगी. इससे पहले तीनों एक साथ तान्हाजी में काम कर चुके हैं.
अनुष्का शर्मा के बाद सागरिका घाटगे भी प्रेग्नेंट! जहीर खान से की थी कोर्ट मैरिज
आपको बता दें कि इन दिनों आदिपुरुष के प्री-प्रोडक्शन पर जोरो-शोरों से काम किया जा रहा है. ऐसे में अगले साल से फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है. अजय देवगन के वर् फ्रॉन्ट कि बात करें तो जल्द ही सूर्यवंशी में दिखाई देने वाले हैं. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह भी नजर आएंगे. इसके अलावा अजय देवगन मैदान और भुज जैसी फिल्मों में भी दिखाई देंगे.
अन्य खबरें
करिश्मा तन्ना के बोल्ड लुक की फैंस कर रहे जमकर तारीफ, देखें Photo
हिना खान के क्यूट अंदाज को देख फैंस के दिलों की धड़कन हुई तेज, फैंस बोले- क्वीन