महिला दिवस 2021 पर स्केटर जानवी का कमाल, स्केट्स पर किया भांगड़ा, सम्मानित
- महिला दिवस पर चंडीगढ़ में स्केटर जानवी ने स्केट्स पहन भांगड़ा नृत्य किया. जिसके बाद जानवी को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति मंजरी नेहरू कौल ने सम्मानित किया.

महिला दिवस के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी क्रम में चंडीगढ़ में भी महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम के तौर पर साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे स्केटर जानवी ने साइकिलिंग कार्यक्रम में खूबसूरत प्रदर्शन किया. जिसके बाद जानवी को न्यायमूर्ति मंजरी नेहरू कौल ने उन्हें उपहार के एक छोटे टोकन के साथ सुविधा प्रदान की और उन्हें अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया.
वही इस कार्यक्रम का आयोजन साइकिल गिरी ग्रुप द्वारा किया गया था. जिसमे पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति मंजरी नेहरू कौल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थी. साथ ही चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी ट्रैफिक सुश्री मालसो भी कार्य्रकम में शामिल हुई. वही इस कार्यक्रम को चडीगढ़ प्रेस क्लब, कोटक, ईएंडबी और कई संस्थाओं ने अपना समर्थन दिया.

Women's Day 2021: अपने जीवन की खास महिला को इस दिन दें ये खास तोहफे
वही इस कार्यक्रम में स्केटर जानवी ने स्केट्स पहले हुए भंगड़ा किया. इतना ही नहीं उसने मंच पर एक नृत्य भी सभी के सामने प्रस्तुत किया. साथ ही मंच पर स्केट पहंने उन्होंने ने करतब दिखा सभी को चौका दीया. इतना ही नहीं जानवी ने अपने प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित भी कर दिया. जिसमे बाद जानवी को जज मंजरी नेहरू कौल ने इसके लिए सम्मानित भी किया. साथ ही न्यायमूर्ति ने स्केटर जानवी की इतनी कम उम्र में हासिल की गई उपलब्धियों के बारे भी बताया.

अन्य खबरें
तनुश्री और पवन सिंह का रोमांटिक सीन उड़ा रहा फैंस की नींदे, देखें वीडियो
साइना नेहवाल की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज, दमदार लुक में दिखीं परिणीति चोपड़ा
मेरठ: महिला दिवस के मौके पर नहीं पहुंचे चीफ गेस्ट, छात्राओं ने संभाली कमान
इंदौर में हुई नई बस सेवा की शुरुआत, महिलाओं ने फीता काटकर दिखाई हरी झंडी
योगी सरकार दे रही महिलाओं को रोजगार के अवसर, हाइवे किनारे मिलेंगी दुकानें