वायरल वीडियो में देखें कैसे आपस में भिड़े मगरमच्छ और जैगुआर, जानें कौन जीता

Smart News Team, Last updated: Tue, 22nd Sep 2020, 3:35 PM IST
  • जानवरों की आपस में लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें जैगुआर और मगरमच्छ के बीच लड़ाई हो रही है. दोनों ही अपनी ताकत दिखाने में लगे हैं. आप भी वीडियो देखें कि इस लड़ाई का अंजाम क्या हुआ.
वायरल वीडियो में देखें कैसे आपस में भिड़े मगरमच्छ और जेगुआर

जानवरों के बीच भिड़ंत कई बार खतरनाक रूप ले लेती है. जब लड़ाई में शामिल दोनों ही जानवर ताकतवर हों तो लड़ाई में कौन जीतेगा वो अंत तक सोचा नहीं जा सकता. सोशल मीडिया पर अमेरिकी ऐलिगेटर और जैगुआर की लड़ाई को लोग बेहद पसंद करते है. 

मगरमच्छ को पानी में कोई नहीं हरा सकता तो जैगुआर को भी मगरमच्छ कभी जमीन पर नहीं हरा सकता. ऐसे में इन दोनों की लड़ाई की ये वीडियो आपको इनकी ताकत दिखाएगी. जानवरों की लड़ाई के इस वीडियो में जैगुआर मगरमच्छ पर भारी पड़ जाता है. एक दमदार हमले के बाद जेगुआर अपने पैने दांतों में फंसा मगरमच्छा को पानी से निकालकर ले जाता है. 

VIDEO: जब बकरी सांड से भीड़ गई, फिर बकरी ने सांड को ऐसे दिया जवाब

मगरमच्छ अपने बचाव के लिए जैगुआर से खूब लड़ने की कोशिश करता है लेकिन आखिरी में वो हार जाता है. जैगुआर अपनी ताकत को साबित कर देता है और मगरमच्छ को अपने खाने के लिए ले जाता है.  

अन्य खबरें