रवि किशन और नेहा श्री की फिल्म राधे का सॉन्ग नैन बा नशीला रिलीज

Smart News Team, Last updated: Mon, 21st Jun 2021, 9:53 PM IST
  • भोजपुरी में सुपरहिट फिल्मों से अपना जलवा बिखेरने वाले सुपरस्टार रवि किशन और एक्ट्रेस नेहा श्री की अवेटेड फिल्म "राधे" का पहला गाना "नयन बा नशीला" को एसआरके के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रीलीज किया गया है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
रवि किशन और नेहा श्री

भोजपुरी ब्लॉकबस्टर एक्टर रवि किशन और एक्ट्रेस नेहा श्री की अवेटेड फिल्म "राधे" का पहला गाना "नयन बा नशीला" रिलीज हो चुका है. रवि किशन और नेहा श्री की फिल्म "राधे" का गाना "नयन बा नशीला" को एसआरके म्यूजिक ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ने रिलीज किया है. गाने में रवि किशन और नेहा श्री का रोमांटिक अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद कर रहे है. गाना "नयन बा नशीला" रिलीज होने के तुरंत बाद ही तेजी से वायरल भी होने लगा है.

 रवि किशन और नेहा श्री के फैंस बेसब्री से दोनो की फिल्म "राधे" का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.भोजपुरी एक्टर रवि किशन और नेहा श्री की अवेटेड फिल्म "राधे" का रिलीज हुआ पहला गाना "नयन बा नशीला" को लोग खूब पसंद कर रहें है. हालांकि रवि किशन की फिल्म "राधे" की शूटिंग पूरी हो चुकी है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण लगे हुए लॉकडाउन की वजह से सिनेमाघरों में रिलीज न हो सकी. 

लेटेस्ट वीडियो में रीवा अरोड़ा का बोल्ड लुक देख फैंस हुए क्रेजी

लेकिन अब बहुत ही जल्द यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. पर अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है. फिल्म "राधे" के डायरेक्टर रितेश ठाकुर ने अपनी फिल्म के रिलीज को लेकर इस बात का खुलासा किया की उनकी फिल्म "राधे" बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म "राधे" से पहले ही बनी थी, पर लॉकडाउन की वजह से रिलीज नहीं हो पाई थी. अब जैसे ही थिएटर्स ओपन होंगे वैसे ही फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा.

 

अन्य खबरें