सोनू सूद ने छात्रों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, दिलाएंगे IAS की फ्री कोचिंग

Smart News Team, Last updated: Sat, 12th Jun 2021, 2:15 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों की मदद की है. सोनू सूद को लोग रियल लाइफ हीरों के तौर पर जानते है. अब सोनू ने छात्रों के लिए भी मदद का हाथ बढ़ाया है. IAS एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स फ्री कोचिंग देने की घोषण की है.
सोनू सूद IAS की तैयारी करने वाले छात्रों दिलाएंगे फ्री कोचिंग ( फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को रियल लाइफ हीरो के तौर पर जाना जाता है. कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने गरीब लोगों की मदद की है. बेसहारा लोगों की मदद और समाज सेवा करने के लिए सोनू सूद को लोग रियल लाइफ हीरो मानते है. वहीं अब सोनू ने छात्रों के लिए भी मदद का हाथ बढ़ाया है. एक्टर अब सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने वालों स्टूडेंट्स को फ्री में कोचिंग देंगे. एक्टर ने IAS एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक SAMBHAVAM पहल शुरु की है.

सोनू ने ट्वीवर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, करनी है आइएएस की तैयारी, हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी. SAMBHAVAM को लॉन्च करने को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं . ये सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक पहल है. आईएएस कोचिंग स्कॉलरशिप अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून है. रजिस्ट्रेशन के लिए - www.soodcharityfoundation.org . इस पर जाएं.

सोनू सूद बॉलीवुड फिल्मों में भेल ही विलैन का करिदार निभाते है लेकिन रियल लाइफ में वह लाखों लोगों के लिए हीरो हैं. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने जरुरतमंद लोगों की मदद की है. सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो सोनू सूद जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगे. फिल्म को यश राज बैनर के तलै बनाया जाएंगा. फिल्म पृथ्वीराज से मानुषी छिल्लर अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी.

दुल्हन बन मधु शर्मा ने धड़काया फैंस का दिल, लग रहीं बला की खूबसूरत फोटो की शेयर

अन्य खबरें