आर्यन खान के सपोर्ट में सोनू सूद, लखीमपुर कांड पर स्वरा भास्कर ने जताई नाराजगी
- आर्यन खान को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में रखा गया है. ऐसे में अब सोनू सूद भी आर्यन के सपोर्ट में उतरे हैं. तो वहीं स्वरा भास्कर ने लखीमपुर कांड पर नराजगी जताई है.

इस वक्त दो खबरों ने देश में तूल पकड़ रखा है. एक तो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज ड्रग्स मामले पर सबकी नजर टिकी हुई है. तो वहीं इन दिनों उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना की हर कोई आलोचना करता हुई नजर आ रहा है. अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने नाराजगी जताई है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर स्वरा भास्कर ने कहा कि चार लोगों को एक मंत्री के बेटे ने जानबूझ कर मार दिया, अब वो अपने घर में आराम से है. जबकि हैश लेने के आरोप में शाहरुख खान का बेता जेल में है.
इसका मतलब ये हुआ कि नए भारत में बर्बरता से किए गए मर्डर को स्वीकारा जा सकता है, लेकिन ज्वाइंट स्मोक को नहीं. स्वरा भास्कर के ट्वीट से आप समझ सकते हैं कि उन्होंने मंत्री के बेटे के साथ बरती जा रही नरमी की निंदा की है. स्वरा के अलावा सोनू सूद ने आर्यन खान को सपोस्ट करते हुए लिखा है- कानून अपना समय लेगा. लेकिन इस दौरान इंसानियत और आत्मा पर से जो पर्दा उठा है वो हमेशा आपके चरित्र का प्रमाण पत्र रहेगा.
Ministers son who wilfully mowed 4 people to death (evidence caught on video) is chilling at his home, while @iamsrk ’s son #AryanKhan is in jail for smoking hash.
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 8, 2021
Apparently in #NewIndia brutal murder is more acceptable than smoking a joint! 🙏🏽 https://t.co/Pf5RSRPx5A
मौनी रॉय और अली गोनी के सॉन्ग जोड़ा का दमदार टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो
कल फिर से एक नई सुबह होगी. बस हौंसला बुलंद रखना. हालांकि अपने पोस्ट में सोनू सूद ने आर्यन खान के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं किया है. लेकिन सोनू सूद के ट्वीट को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये आर्यन के लिए ही है. बता दें पिछले दिनों सोनू सूद पर इनकम टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया था. तब वो भी कानूनी पचड़े में फंस गए थे.
कानून अपना समय लेगा।
— sonu sood (@SonuSood) October 8, 2021
लेकिन इस दौरान इंसानियत और आत्मा पर से जो पर्दा उठा है वो हमेशा आपके चरित्र का प्रमाण पत्र रहेगा।
कल फ़िर एक नई सुबह होगी।
बस हौंसला बुलंद रखना।
अन्य खबरें
मौनी रॉय और अली गोनी के सॉन्ग जोड़ा का दमदार टीजर हुआ रिलीज, देखें वीडियो
Drug Case: प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के ठिकानों पर NCB की रेड, सुशांत सिंह केस में भी था नाम
आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज, अभी जेल में ही रहेंगे शाहरुख के बेटे
आर्यन खान जमानत पर फैसले से पहले पहुंचे आर्थर रोड जेल, 5 दिन बैरक में क्वारंटाइन रहेंगे