कांग्रेस के टिकट पर BMC चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद! इन एक्टर्स के नाम भी हैं शामिल

Pallawi Kumari, Last updated: Wed, 25th Aug 2021, 2:29 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के इलेक्शन लड़ने की खबरें हमेशा ही सुनने को मिलती है. खबरों की माने तो बीएमसी चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी एक्टर सोनू सूद सहित रितेश देशमुख और मिलिंद सोमान के नामों पर विचार कर रही है. इस बीच सोनू ने ट्वीट पर अपना जवाब दे दिया है.
कांग्रेस के टिकट पर BMC चुनाव लड़ेंगे सोनू सूद.फोटो साभार-इंस्टाग्राम

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की खूब मदद की. आज भी वह इस नेक काम में लगे हुए हैं. सोनू के इन महान कामों को लेकर हमेशा ही उनके राजनीति में शामिल होने की खबरें सुनने को मिलती है. कुछ लोगों का कहना है कि वह राजनीति में आने के लिए ये सब कर रहे हैं तो कुछ लोगों के लिए सोनू इन कामों के कारण मसीहा बन गए हैं.

इस बीच सोनू सूद के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबरें जोरों पर है. खबरों की माने तो मुंबई कांग्रेस ने 2022 के बीएमसी (BMC) चुनावों की तैयारी के साथ इसकी रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है. पार्टी बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद, रितेश देशमुख या मिलिंद सोमान के नामों पर विचार कर रही है. इसका कारण है कि ये सभी किसी ना किसी कारण सुर्खियों में रहने वाले एक्टर हैं और साथ ही अबतक राजनीति से दूर हैं.

Upcoming Films: बेलबॉटम के बाद इन फिल्मों का सिल्वर सक्रीन पर धमाका, शुक्रवार को 'चेहरे' से हटेगा सिनेमाघरों में पर्दा

सोनू सूद ने ट्वीट कर इन खबरों पर विराम लगाते हुए इसे महज अफवाह बताया है. ट्विटर अकाउंट पर सोनू सूद के महाराष्ट्र में कांग्रेस की तरफ से मेयर इलेक्शन लड़ने का पोस्ट शेयर किया गया. सोनू ने ये ट्वीट अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए इस खबर को गलत बताया. उन्होंने लिखा- ये सच नहीं है. मैं कॉमन मैन ही रहकर खुश हूं.

हालांकि रितेश देशमुख और मिलिंद सोमान के बीएमसी 2022 चुनाव लड़ने की खबर को लेकर उनकी तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. रितेश देशमुख राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इसके बावजूद वह पॉलिटिक्स से दूर रहते हैं. उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाया. वहीं मिलिंग सोमान ने भी राजनीति में आने को लेकर कोई चर्चा अबतक नहीं की है.

रिलीज होने के दो दिन पहले ‘चेहरे’ निर्देशक रूमी जाफरी को लेकर आई बुरी खबर, नहीं करेंगे फिल्म का प्रमोशन

अन्य खबरें