सोनू सूद-निधी के सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' का टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगा गाना
- सोनू सूद और निधि अग्रवाल का गाना 'साथ क्या निभाओगे' का टीजर वीडियो आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. टीजर में सोनू और निधि के बीच प्यार भरी कमेस्ट्री दिख रही है. वहीं पूरा गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा.

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का अपकमिंग सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' काफी दिनों से चर्चा में है. खबर थी कि इस गाने को सोनू सूद के जन्मदिन 30 जुलाई पर रिलीज किया जा सकता है. लेकिन सोनू के जन्मदिन पर गाना रिलीज नहीं हुआ. फैंस गाने के रिलीज डेट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आज गाने का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है और इसके साथ ही पूरा गाना रिलीज होने की जानकारी भी दी गई है, जिसके बाद फैंस काफी खुश हैं.
गाने के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है और इसमें सोनू सूद के साथ निधि अग्रवाल की प्यारी जोड़ी भी काफी पसंद की जा रही है.टीजर में गाने की कुछ झलक देखने को मिल रही है और कुछ धुन भी सुनी जा सकती है. टीजर में टोनी कक्कड और अलताफ राजा की आवाज चंद सेकंड के लिए सुनाई देती है, जिससे ऐसा लगता है कि ये गाना 90's का अलताफ राजा का गाना तुम तो ठहर परसेदी को रीक्रिएट किया गया है. वहीं सोनू सूद और निधि अग्रवाल की खूबसूरत प्यार भरी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया.
पिंक बिकनी में सनबाथ लेती दिखीं दिशा पटानी, कातिलाना हुस्न से बरपा रहीं कहर
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का अपकमिंग सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' काफी दिनों से चर्चा में है. खबर थी कि इस गाने को सोनू सूद के जन्मदिन 30 जुलाई पर रिलीज किया जा सकता है. लेकिन सोनू के जन्मदिन पर गाना रिलीज नहीं हुआ. फैंस गाने के रिलीज डेट की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आज गाने का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है और इसके साथ ही पूरा गाना रिलीज होने की जानकारी भी दी गई है, जिसके बाद फैंस काफी खुश हैं.
गाने के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है और इसमें सोनू सूद के साथ निधि अग्रवाल की प्यारी जोड़ी भी काफी पसंद की जा रही है.टीजर में गाने की कुछ झलक देखने को मिल रही है और कुछ धुन भी सुनी जा सकती है. टीजर में टोनी कक्कड और अलताफ राजा की आवाज चंद सेकंड के लिए सुनाई देती है, जिससे ऐसा लगता है कि ये गाना 90's का अलताफ राजा का गाना तुम तो ठहर परसेदी को रीक्रिएट किया गया है. वहीं सोनू सूद और निधि अग्रवाल की खूबसूरत प्यार भरी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया.
पिंक बिकनी में सनबाथ लेती दिखीं दिशा पटानी, कातिलाना हुस्न से बरपा रहीं कहर|#+|
बता दें कि साथ क्या निभाओगे का पूरा गाना 9 अगस्त को देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा.गाने का निर्देशन फराह खान ने किया है. गाने को अलताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने गाया है. साथ क्या निभाओगे गाने की शूटिंग पंजाब के चंडीगढ़ में की गई है. अब फैंस बेसब्री से पूरा गाना रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
लारा दत्ता ने शेयर की मेकअप वीडियो, देखें बेल बॉटम के लिए कैसी बनीं इंदिरा गांधी
अन्य खबरें
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी की ग्लैमरस तस्वीरें- देखिए दिलकश अंदाज
ईशा गुप्ता ने बिकिनी में दिखाया सबसे बोल्ड अवतार, शेयर किया ग्लैमरस वीडियो
लारा दत्ता ने शेयर की मेकअप वीडियो, देखें बेल बॉटम के लिए कैसी बनीं इंदिरा गांधी
पिंक बिकनी में सनबाथ लेती दिखीं दिशा पटानी, कातिलाना हुस्न से बरपा रहीं कहर