अपनी सोसाइटी में ब्रेड, अंडे बेचते नजर आए सोनू सूद, नाम दिया ‘सोनू सूद की सुपरमार्केट’

सोनू सूद बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. कोरोना काल में जिस तरह से लोगों की मदद करने के लिए वो आगे आए वो किसी मसीहा से कम नही है. इसके अलावा सोनू फनी वीडियोज बनाने का भी शौक रखते हैं. कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वो इस तरह के वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें उन्होंने ढाबा खोल रखा था. वहीं दूसरे में वो घर पर नींबू पानी बनाना सिखा रहे थे. अब हाल ही में सोनू सूद ने एक और मस्ती वाली वीडियो डाला है.
वीडियो में सोनू ब्रेड, अंडे बेचने की बात करते नजर आ रहे हैं. सोनू ने इसे सोनू सूद की सुपरमार्केट का नाम दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू एक साइकल पर बहुत सारा समान लादे हुए हैं. साइकल के हैंडल पर तमाम झोले टंगे हैं जिनमें ब्रेड वगैरह है. वहीं उनके पीछे अंडे की कैरेट रखी हुई है. सोनू कहते हैं कौन कहता है मॉल बंद हो गए हैं. सबसे महंगी और जरूरी सुपरमार्केट रेडी है, ये देखिए सबकुछ है मेरे पास. अंडा है जो 6 रुपये का आता है. उनके बाद बड़ी वाली ब्रेड है जो 40 रुपये की आती है.
अभिनेता कहते हैं, 'जिसको भी चाहिए वो जल्दी से ऑर्डर कीजिये. डिलीवरी का समय हो गया है बहुत जरूरी है..' वह मजाक में यह भी कहते हैं कि वह डिलीवरी के लिए अतिरिक्त शुल्क लेंगे. सोनू ने वीडियो को कैप्शन करते हुए लिखा, 'मुफ्त होम डिलीवरी..हर 10 अंडों के साथ 1 ब्रेड फ्री #supermarket #supportsmallbusiness
कुछ दिनों पहले सोनू ने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने घर में उगाए गए नींबू से नींबू पानी बनाने की प्रोसेस को बताया था. इससे पहले सोनू ने खुद का रोटी बनाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था और इसे कैप्शन दिया था, 'सोनू दा ढाबा'. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया था.
अन्य खबरें
अंकुश राजा के सॉन्ग लईका के कवन जरुरत रहे का सोशल मीडिया पर धमाल
उर्वशी रौतेला ने ट्रेडिशनल साड़ी लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें वीडियो
अनारा गुप्ता की क्यूट स्माइल के आप भी हो जाएंगे दीवाने, दिलकश फोटो की शेयर
माधुरी दीक्षित के खूबसूरत लुक ने फैंस की धड़कने की तेज, देखें वीडियो