कोरोना संक्रमण से लड़ रहे सोनू सूद ने जरुरतमंद को 30 मिनट में पहुंचाया इंजेक्शन

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Apr 2021, 10:38 PM IST
  • कोरोना वायरस से पीड़ित सोनू सूद आराम बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं, संक्रमित होने के बाद भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. फैन्स लगातार उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं. जितना हो पा रहा है.
Sonu Sood File Photo

कोरोना वायरस से पीड़ित सोनू सूद आराम बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं, संक्रमित होने के बाद भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. फैन्स लगातार उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं. जितना हो पा रहा है, सोनू सूद मदद कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अस्पताल में बेड मुहैया कराया था. जिसके बाद अब एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि सर आपकी मदद चाहिए. कृपया मेरे चाचा की जान बचाने में मदद करें. कोविड-19 से उनका 70 प्रतिशत लंग्स बुरी तरह प्रभावित हो गया है. रायपुर छत्तीसगढ़ में रेमेडिसविर दवा चाहिए.

इस ट्वीट का एक्टर ने जवाब देते हुए कहा है कि 30 मिनट में इंजेक्शन आपके हाथ में होगा. सोनू ने श्रेया तक 20 मिनट में 2 रेमेडिसविर इंजेक्शन पहुंचा दिए. इसके बाद श्रेया ने उन्हें ट्वीट कर धन्यवाद दिया. श्रेया ने ट्वीट में लिखा था- '20 मिनट के भीतर दो रेमेडिसविर इंजेक्शन प्राप्त किए. इसके लिए फैन् ने सोनू सूद को शुक्रिया कहा. ऐसे कई यूजर सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते रहते हैं.

सोनाक्षी सिंहा ने शेयर की सेल्फी, फोटो देख फैन्स ने कह दी ये बात, देखें फोटो

एक्टर खुद कोरोना से संक्रमित चल रहे हैं लेकिन बावजूद इसके भी सोनू लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. साथ ही सोनू खूद को बेबस भी महसूस कर रहे हैं कि वह लोगों की ज्यादा मदद नहीं कर पा रहे हैं. देश में कोरोना के मामले कई ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. कई राज्यों में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगाने वाले हालात हो चुके हैं.

अन्य खबरें