कोरोना संक्रमण से लड़ रहे सोनू सूद ने जरुरतमंद को 30 मिनट में पहुंचाया इंजेक्शन
- कोरोना वायरस से पीड़ित सोनू सूद आराम बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं, संक्रमित होने के बाद भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. फैन्स लगातार उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं. जितना हो पा रहा है.

कोरोना वायरस से पीड़ित सोनू सूद आराम बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं, संक्रमित होने के बाद भी वह लोगों की मदद कर रहे हैं. फैन्स लगातार उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं. जितना हो पा रहा है, सोनू सूद मदद कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अस्पताल में बेड मुहैया कराया था. जिसके बाद अब एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि सर आपकी मदद चाहिए. कृपया मेरे चाचा की जान बचाने में मदद करें. कोविड-19 से उनका 70 प्रतिशत लंग्स बुरी तरह प्रभावित हो गया है. रायपुर छत्तीसगढ़ में रेमेडिसविर दवा चाहिए.
इस ट्वीट का एक्टर ने जवाब देते हुए कहा है कि 30 मिनट में इंजेक्शन आपके हाथ में होगा. सोनू ने श्रेया तक 20 मिनट में 2 रेमेडिसविर इंजेक्शन पहुंचा दिए. इसके बाद श्रेया ने उन्हें ट्वीट कर धन्यवाद दिया. श्रेया ने ट्वीट में लिखा था- '20 मिनट के भीतर दो रेमेडिसविर इंजेक्शन प्राप्त किए. इसके लिए फैन् ने सोनू सूद को शुक्रिया कहा. ऐसे कई यूजर सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते रहते हैं.
सोनाक्षी सिंहा ने शेयर की सेल्फी, फोटो देख फैन्स ने कह दी ये बात, देखें फोटो
आज दवाई आपकेबघर पहुंच जायेगी।
— sonu sood (@SonuSood) April 17, 2021
जल्द ठीक हो जाएं। https://t.co/UnhSGhvs10
एक्टर खुद कोरोना से संक्रमित चल रहे हैं लेकिन बावजूद इसके भी सोनू लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं. साथ ही सोनू खूद को बेबस भी महसूस कर रहे हैं कि वह लोगों की ज्यादा मदद नहीं कर पा रहे हैं. देश में कोरोना के मामले कई ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. कई राज्यों में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगाने वाले हालात हो चुके हैं.
अन्य खबरें
शॉर्ट ड्रेस में सनी लियोनी का दिखा बेहद ही किलर अंदाज
शिल्पा शेट्टी ने दुर्गा अष्टमी पर इस तरह की कन्या पूजन, देखें वीडियो
रेड आउटफिट में दिखा नोरा फतेही का बोल्ड अंदाज, देखें फोटो
साड़ी में सुरभि ज्योति का दिखा देसी अंदाज, फैंस हुए फिदा