रॉकस्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 का इंतजार खत्म, 27 मार्च को रिलीज होगा ट्रेलर
- केजीएफ स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर-2 (KGF Chapter-2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस का इंतजार खत्म करते हुए आज इसके ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी गई है. केजीएफ चैप्टर-2 का ट्रेलर 27 मार्च शाम 6:40 बजे किया जाएगा. वहीं फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ की सफलता के बाद अब केजीएफ चैप्टर 2 को लेकर फैंस के बीच खूब एक्साइटमेंट है. फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज फिल्म से केजीएफ स्टार यश का नया पोस्टर जारी करते हुए इसके ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी गई है. केजीएफ चैप्टर-2 का ट्रेलर 27 मार्च शाम 6:40 बजे किया जाएगा और फिल्म 14 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी. इस खबर के बाद यश के फैंस काफी खुश हैं.
केजीएफ 2 में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और रामचंद्र राजू भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा.
सोनू सूद ने की यू्क्रेन में फंसे छात्रों की मदद, स्टूडेंट ने वीडियो बनाकर किया धन्यवाद
बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 की घोषणा कुछ दिन पहले केजीएफ स्टार यश के जन्मदिन के मौके पर की गई थी. यश के जन्मदिन पर फिल्म से उनका दमदार पोस्टर रिलीज किया गया था और फिल्म के रिलीज डेट की जानकारी दी गई थी. केजीएफ फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी सिर्फ साउथ नहीं बल्कि देश के कोन-कोने में है. यही कारण है कि सुपरस्टार यश अब केजीएफ स्टार के नाम से देशभर में मशहूर हैं.
There is always a thunder before the storm ⚡#KGFChapter2 Trailer on March 27th at 6:40 pm.
— Hombale Films (@hombalefilms) March 3, 2022
Stay Tuned: https://t.co/QxtFZcv8dy@Thenameisyash @prashanth_neel@VKiragandur @hombalefilms @HombaleGroup @duttsanjay @TandonRaveena @SrinidhiShetty7
#KGF2TrailerOnMar27 pic.twitter.com/4TBuGaaUKh
इससे पहले फिल्म केजीएफ चैप्टर-1 साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म को ना सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म में जबरदस्त कमाई की और कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. केजीएफ का पहला पार्ट हिट होने के बाद दर्शक इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. पहले पार्ट को देखते हुए उम्मीद लगाया जा रहा है कि इसका दूसरा पार्ट भी हिट होने वाला है.
फिल्म Ponniyin Selvan से ऐश्वर्या का लुक देख फैंस हुए इंप्रेस, इस दिन रिलीज होगा पार्ट 1
अन्य खबरें
सोनू सूद ने की यू्क्रेन में फंसे छात्रों की मदद, स्टूडेंट ने वीडियो बनाकर किया धन्यवाद
फिल्म Ponniyin Selvan से ऐश्वर्या का लुक देख फैंस हुए इंप्रेस, इस दिन रिलीज होगा पार्ट 1
Video: स्टेज पर जमकर ठुमके लगा रही थीं सपना चौधरी, तभी हुआ कुछ ऐसा, हो गई आग बबूला
Sanah Kapoor Wedding: शाहिद की बहन सना बनी दुल्हन, भाभी मीरा के लुक ने ढाया कहर