रितेश पांडे का गाना 'छठ करे आई' के साथ शुरू हुई छठ की तैयारियां, देखें वीडियो
- महापर्व छठ की तैयारियां पूरे जोर शोर से शुरू हो चुकी है. हर तरफ छठ की धूमधाम देखने को मिल रही है. ऐसे में छठ के गाने भी सुनने को मिल रहे हैं. यूट्यूब पर रितेश पांडे का छठ गीत 'छठ करे आई' खूब पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी सिंगर एक्टर रितेश पांडे फिल्मी गानों के साथ साथ भक्ति गीत के लिए भी जाने जाते हैं. सावन, होली, दीवाली, नवरात्र औऱ छठ जैसे मौको पर रितेश का गाना खूब धूम मचाता है. इन दिनों यूट्यूब पर रितेश पांडे का छठ गीत ‘छठ करे आई’ खूब देखा जा रहा है. इस गाने के साथ ही छठ की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है.
छठ करे आई गाना पिछले साल छठ के मौके पर रिलीज किया गया था. लेकिन इस बार भी ये यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. गाने को रितेश पांडे के साथ भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह ने भी अपनी आवाज दी है. इसके लिरिक्स अखिलेश कश्यप द्वारा लिखे गए हैं और संगीत दिया है आशीष वर्मा ने. इस गाने को यूट्यूब पर 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
Chhath Geet 2020: काजल राघवानी की आवाज में छठ गीत 'पेन्हीं ना बलम जी पियरिया'
चार दिन तक चलने वाला महापर्व छट की शुरुआत आज नहाय खाय के साथ हो चुकी है. अगले दिन खरना होगा और तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. चौथे और आखिरी दिन उगते सूर्य की आराधना के साथ ही छठ पर्व पूरा होगा.
शारदा सिन्हा का इमोशनल छठ गीत ‘पहिले पहिले छठी मईया’ यूट्यूब पर हो रहा ट्रेंड
अन्य खबरें
रानी चटर्जी ने काली साड़ी में 'प्यार कर' गाने पर किया डांस, देखें वीडियो
शारदा सिन्हा का इमोशनल छठ गीत ‘पहिले पहिले छठी मईया’ यूट्यूब पर हो रहा ट्रेंड
पाखी हेगड़े और निरहुआ का गाना ‘कहिया होई लभ के उद्घाटन’ यूट्यूब पर हो रहा वायरल
निधि झा और अरविंग अकेला का गाना ‘कोरा में कस ल ए पिया’ ने लूटा फैंस का दिल