सुहाना खान ने मां को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की शाहरुख-गौरी की रोमांटिक फोटो

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 10:41 AM IST
  • शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का आज 51 वां जन्मदिन है. इस मौके पर बेटी सुहाना ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. सुहाना ने शाहरुख और गौरी की एक रोमांटिक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.
सुहाना खान ने मां गौरी खान को दी जन्मदिन की बधाई,

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के घर आज खुशी का माहौल होता, पार्टी हो रही होती और मेहमानों की शिरकत देखने को मिलती. लेकिन अफसोस इस साल ऐसा नहीं हो पाया. आज शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान का जन्मदिन है, लेकिन इसके बावजूद उनके घर मन्नत में उदासी छाई हुई है. रविवार को आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है. फिलहाल आर्यन एनसीबी की कस्टडी में है. इस दुख की घड़ी में भला कोई मां कैसे अपना जन्मदिन मना सकती है. वहीं आज आर्यन की अंतरिम जमानत पर कोर्ट में सुनवाई होनी. अगर आर्यन को जमानत मिल जाती है तो गौरी खान के जन्मदिन पर ये सबसे बड़ा तोहफा होगा.

गम के माहौल के बीच गौरी खान को चारों ओर से जन्मदिन की बधाई मिल रही है. शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना खान ने भी इस मौके पर खास अंदाज में मां को जन्मदिन की बधाई दी है. सुहाना ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी फोटो शेयर की है, इसमें शाहरुख और गौरी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. सुहाना ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मां.' आर्यन की गिरफ्तारी के बाद सुहाना ने आज मां के जन्मदिन पर पहली बार सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट किया है. वहीं शाहरुख और गौरी सोशल मीडिया से दूर है. उन्होंने अबतक इस बारे में मीडिया से भी कोई बात नहीं की है.

कंगना रनौत को ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव, यूपी के ODOP का प्रचार करेंगी 'क्वीन'

बात करें गौरी खान की तो , वह फिल्मों नें एक्टिंग नहीं करती लेकिन उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया है. बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया. इसके अलावा वह कई कंपनियों की मालिक है. गौरी और शाहरुख की शादी 1991 में हुई. वो सुहाना, आर्यन और अबराम  तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं.

Gauri Khan B'day: 51 साल की हुईं शाहरुख की पत्नी गौरी खान, बादशाह ने फिल्मी अंदाज में की तीन बार शादी

अन्य खबरें