सुल्तान और भारत जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने की शादी, Photo

टाइगर जिंदा है, भारत और सुल्तान जैसी फिल्मों के निर्देशक अली अब्बास जफर गुड न्यूज शेयर की है। दरअसल डायेक्टर अली अब्बास जफर ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। प्राइवेट सेरेमनी के बीच उन्होंने शादी रचाई। उन्होंने पत्नी के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की। हालांकि इस तस्वीर में पत्नी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। साथ ही ये भी नहीं बताया कि आखिर पत्नी कौन हैं। क्या वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है या फिर कोई और।
गुपचुप तरीके से शादी करने वाली अली अब्बास जफर को सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों शादी की शुभकामनाएं दीं। कैटरीना कैफ से लेकर इजाबेल और सुनील ग्रोवर जैसे कई सितारों ने उन्हें विश किया। अली ने पत्नी संग फोटो को शेयर करते हुए लिखा, बिस्मिल्लाह। इस फोटो को शेयर करने के बाद लगातार उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर जारी है। वहीं सलमान खान की विशज का भी फैंस को इंतजार रहेगा।
बता दें अली अब्बास जफर दिल्ली से पढ़कर मुंबई पहुंचे। उन्होंने मेरे बद्रर की दुल्हनिया से डेब्यू किया। फिर उन्होंने रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर के साथ गुंड फिल्म बनाई। इस फिल्म को रिव्यू अच्छे मिले और फिर अली को उनके करियर का बड़ा प्रोजेक्ट सलमान खान के साथ मिला। 2016 में सलमान खान संग अली अब्बास ने सुल्तान बनाई जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सलमान खान के साथ उन्होंने पिछले महीने भारत भी बनाई थी।
अन्य खबरें
अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की पूरी टीम शूटिंग के लिए पहुंची जैसलमेर
मिजान जाफरी करना चाहते हैं अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा संग शादी
करीना कपूर के घर पहुंचे कोरोना वैक्सीन कंपनी के मुखिया, कहा- मास्क लगाना जरूरी
बोल्ड ड्रेस में मौनी रॉय का ग्लैमरस अंदाज देख फैंस ने कहा- मार ही डालोगी