KBC के हॉट सीट पर सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ करेंगे धमाल, सामने आया वीडियो
- बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति 13 के आने वाले एपिसोड में नजर आने वाले हैं.
बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ शुक्रवार को कौन बनेगा करोड़पति 13 के आगामी 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड में मेहमान के रूप में नजर आएंगे. मेजबान मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ खेल खेलेंगे. यह देखते हुए कि ये दो बी-टाउन सितारे अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, केबीसी के दर्शक ढेर सारी मस्ती और मनोरंजन की उम्मीद कर सकते हैं. शो के मेकर्स ने प्रोमो वीडियो जारी किया है.
चैनल द्वारा साझा किए गए नए प्रोमो में अमिताभ बच्चन 'जग्गू दादा' उर्फ जैकी श्रॉफ के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. बिग बी उनसे पूछते हैं, भीडू, एक सवाल है. ये जो भीडू भाषा है तुमने कैसे हमें अपना." इस पर, जैकी कहते हैं, "सर, पहले तो ये क्षेत्र अपना ऐसा और फिर आप था (बिग बी की ओर इशारा करते हुए). उसके बाद अमिताभ बच्चन इसके बाद बिग बी अमर अकबर एंथनी के अपने प्रसिद्ध डायलॉग को रीक्रिएट करते हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल चंदन विल्फ्रीन का वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा धमाल
वह कहते हैं, "ऐसा तो आदमी जीवन में दोछ समय भागता है. ओलंपिक का दौड़ हो, या पुलिस का मामला हो. तुम किस लिए भाग रहा है भाई?" केबीसी के मेकर्स ने प्रोमो वीडियो को शेयर किया है और कैप्शन दिया, "# KBC13 में जैकी श्रॉफ ने बताया अपने बोले का अलग और आज के पीछे का राज. देखें इस शानदार पल को # कौन बनेगा करोड़पति में, 24 सितंबर को, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर.सुनील और जैकी केबीसी खेलेंगे और जीतने वाली राशि को जैकी श्रॉफ द्वारा थैलेसीमिक्स इंडिया को और सुनील शेट्टी द्वारा विपला फाउंडेशन को दान की जाएगी.
अन्य खबरें
सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल चंदन विल्फ्रीन का वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा धमाल
इस हफ्ते वीकेंड होगा खास, OTT पर रिलीज होंगी ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज, देखें डिटेल्स
सुपर डांसर के बाद शिल्पा शेट्टी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस शो को करेंगी जज
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की डेब्यू फिल्म 'रोजी- द सैफरन चैप्टर' इस दिन होगी रिलीज