सुनील गावस्कर की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अनुष्का शर्मा ने यूं दिया करारा जवाब
- लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने गुरुवार को हुए किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान कॉमेंट्री में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की निजी जिंदगी को लेकर टिप्पणी की थी. अब अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम के जरिए उन्हें करारा जवाब दिया है.

गुरुवार को हुए आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. गावस्कर ने कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर कॉमेंट्री के दौरान अनुष्का और विराट की निजी जिंदगी पर टिप्पणी कर दी. जब विराट बल्लेबाजी करते हुए एक शॉट पर आउट हुए तो गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा- इन्होंने तो लॉकडाउन में बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है. उनके इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी निंदा भी हुई. वहीं अब अनुष्का का भी जवाब सामने आया है.
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कहा - मिस्टर गावस्कर, यह बात सही है कि आपने जो कहा वह अच्छा नहीं था. लेकिन मैं यह जानना चाहती हूं कि आपने मेरे पति के खेल को लेकर मुझपर कमेंट करने या आरोप लगाने के बारे में क्यों सोचा? मुझे पता है कि आपने इतने सालों तक कॉमेंट्री के दौरान क्रिकेटर्स की निजी जिंदगी को ध्यान में रखकर सम्मान दिया है. आपको नहीं लगता कि वहीं सम्मान हमारे लिए भी रखना चाहिए था.
कंगना रनौत ने दीपिका पर साधा निशाना, रिपीट…ड्रग्स लेने का परिणाम है डिप्रेशन
अनुष्का आगे कहती है, मुझे पता है कि कल के मैच को लेकर आपके पास कई शब्द और वाक्य होंगे. लेकिन क्या आपकी बातें तभी मायने रखेंगी जब उसमें मेरा नाम हो. कब मुझे इनसब को लेकर घसीटना बंद किया जाएगा.
अनुष्का आखिर में कहती है, आदरणीय गावस्कर, आप एक महान व्यक्ति हैं, जिनका नाम एक ऊंचा स्थान रखता है. मैं बस इतना बताना चाहती हूं कि आपके इस तरह के टिप्पणी से मुझे कैसा महसूस हुआ.

बता दें कि गुरुवार को हुए किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबले में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने फील्डिंग में दो कैच छोड़े थे और बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं की. इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 97 रनों से मैच हार गई.
74 साल की उम्र में सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने दुनिया को कहा अलविदा
अन्य खबरें
74 साल की उम्र में सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम ने दुनिया को कहा अलविदा
बॉम्बे HC कोर्ट में आज होगी बीएमसी के खिलाफ कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग लगाए जबरदस्त ठुमके, वीडियो वायरल
बहानेबाजी के बाद NCB ऑफिस पहुंची रकुल प्रीत सिंह, देंगी ड्रग्स कनेक्शन पर जवाब