अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प में नजर आएंगी तारा सुतारिया, इस दिन होगी रिलीज
- एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी साजिद नाडियाडवाला की फिल्म तड़प के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया नजर आएंगी. फिल्म 24 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बॉलीवुड सिनेमा के मशहूर एक्ट्रेस सुनील शेट्टी कई फिल्म में काम कर चुके हैं. सुनील शेट्टी कॉमेडी से लेकर रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अब उनके बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. अहान शेट्टी साजिड नाडियाडवाला की फिल्म 'तड़प' के साथ बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया नजर आएगी.
आज फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसके रिलीज डेट की जानकारी दी गई है. फिल्म 24 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. पोस्टर में तारा सुतारिया और अहान शेट्टी बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. हालांकि अहान का चेहरा पूरी तरह नजर नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा -ये प्यार की तड़प अब अंजाम तक ले जाएगी. एक लव स्टोरी ढेर सारे इमोशन्स के साथ. साजिद नाडियाडवाला की लव स्टोरी तड़प में जादू का अनुभव करें. यह फिल्म 24 सितंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
तारा के अलावा अक्षय कुमार ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अहान को उसके डेब्यू के लिए शुभकामनाएं दी है. अक्षय कुमार ने तड़प के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-तुम्हारे लिए बड़ा दिन है अहान. मुझे आज भी याद है तुम्हारे पिता सुनील शेट्टी की पहली फिल्म बलवान का पोस्टर और आज तुम्हारी फिल्म का पोस्टर शेयर कर रहा हूं. तड़प का पोस्टर शेयर करके बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है. तड़प 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
बता दें कि तड़प साउथ फिल्म आरएक्स 100 की हिंदी रीमेक है. इस लव स्टोरी फिल्म का निर्देशन मिलन लुथरा कर रहे हैं.साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के तले ये बनी है. तड़प में अहान शेट्टी और तारा सुतारिया लीड रोल में दिखाई देंगे. तारा और अहान की कमेस्ट्री को पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प होगा.वहीं अहान की एक्टिंग को भी देखना दिलचस्प होगा.
मालदीव में भाई की शादी इंजॉय कर रहीं श्रद्धा कपूर, सामने आई फोटो वीडियो
अन्य खबरें
दशहरे पर रिलीज होगी रणबीर कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर ‘एनिमल’
रुबीना दिलैक ने बिकिनी फोटो शेयर कर जाहिर की ऐसी इच्छा, पति ने साफ किया मना
टाइगर श्रॉफ के जन्मदिन पर दिशा पटानी ने शेयर की फनी फोटो, कहा- हैपी बर्थ डे
मालदीव में भाई की शादी इंजॉय कर रहीं श्रद्धा कपूर, सामने आई फोटो वीडियो