सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, बॉबी देओल ने की अनाउंसमेंट

बॉलीवुड में एक और देओल की एंट्री होने वाली है. इस बात को लेकर पूरा देओल परिवार काफी एक्साइटेड है. दरअसल सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनके चाचा यानी बॉबी देओल ने एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. राजवीर सनी देओल के छोटे बेटे और वेटरन एक्टर धर्मेंद्र के पोते हैं. राजवीर भी अपने भाई करण देओल और पापा सनी के नक्शेकदम पर चलने को तैयार हैं.
बॉबी देओल ने इस खबर का एलान करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अपने सपनों को पूरा करने के सफर की ओर, राजश्री प्रोडक्शन्स गर्व के साथ राजवीर देओल और अविनाश बड़जात्या के साथ नई पीढ़ी की रोमांटिक लव स्टोरी का एलान करता है. एक खूबसूरत सफर इंतजार कर रहा है.’ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई सफल और यादगार फिल्में बनाने वाले राजश्री फिल्म्स बैनर राजवीर को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहा है. यह फिल्म एक लव स्टोरी होगी. खास बात ये है कि इस फिल्म से सूरज बड़जात्या के छोटे बेटे अविनाश बड़जात्या भी अपना निर्देशकीय डेब्यू कर रहे हैं.
वहीं राजवीर देओल के बड़े भाई करण देओल ने लिखा, ‘सिनेमा की दुनिया में एक अद्भुत यात्रा की शुरुआत! ऑल द बेस्ट बेस्ट भाई राजवीर देओल, आपकी की सफलता की कामना करता हूं...फिल्मों में आपका स्वागत है...मैं तुमसे प्यार करता हूं और इसे अपना सब कुछ देना.’
बता दें कि सनी देओल के बड़े बेटे करण ने साल 2019 में 'पल पल दिल के पास' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में करण के साथ सहर बाम्बा ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था.
अन्य खबरें
काजल और अरविंद अकेला का नया गाना 'कल्लू को पल्लू से बांधोगी कहिया' हुआ रिलीज
मालदीव में वेकेशन मना रहीं सुरभि ज्योति ने शेयर की अपनी बोल्ड फोटो
पोल्का डॉट्स पिंक बिकिनी में हिना खान का दिखा बेहद ही बोल्ड अंदाज
खेसारी लाल के दर्दभरे गाने 'किस्मत बा देले दगा' ने यूट्यूब पर बटोरे मिलियन व्यूज