बेबी डॉल सनी लियोन ठगी का शिकार, पैन कार्ड इस्तेमाल कर ठग ने उठाया लोन और खराब कर दिया CIBIL स्कोर

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 18th Feb 2022, 1:05 PM IST
  • एक्ट्रेस सनी लियोनी ने दावा किया कि किसी ने उनकी जानकारी के बिना उनके पैन कार्ड पर लोन ले लिया. जिससे उनका सिबिल स्‍कोर खराब हो गया है. शिकायत करते हुए अभिनेत्री ने भी धनी ऐप पर गंभीर आरोप लगाया है.
bollywood actress sunny leone

एक्ट्रेस सनी लियोनी ऑनलाइन धोखाधड़ी और ठगी का शिकार हो गई हैं. किसी ने उनकी जानकारी के बिना उनके पैन कार्ड पर लोन ले लिया. इसकी जानकारी सनी लियोनी ने अपने ट्विटर पर दी है. सनी लियानी ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी बिना जानकारी पैन कार्ड पर लोन लेने से उनका सिबिल स्‍कोर खराब हो गया है. शिकायत करते हुए अभिनेत्री ने भी धनी ऐप पर गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने दावा किया कि किसी ने उनके पैन कार्ड का यूज कर ‘धनी’ ऐप के जरिए 2000 रुपए का लोन लिया. इसके बाद से ही उका सिबिल स्कोर कम हो गया. सनी लियोनी ने ट्वीट करते हुए अपने पोस्ट पर इंडियाबुल्स होम लोन को टैग किया है.

एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि इंडिया बुल्स सिक्योरिटी लिमिटेड इस मामले में उनकी कोई मदद नहीं कर रहा है.हालांकि कुछ वक्त के बाद कंपनी ने सनी लियोनी से संपर्क किया और उनकी परेशानी का समाधान किया. इसके बाद सनी ने अपने उन ट्वीट्स को डिलीट कर डाला जिसमें उन्होंने अपनी शिकायत लिखी थी. शिकायत के बाद कंपनी ने सनी लियोनी की समस्या का समाधान किया और उसके बाद सनी लियोनी ने भी उन्हें धन्यवाद कहा.

 

समस्या का समाधान होने के बाद किया शुक्रियादा

सनी ने लिखा – ‘थैंक यू IVL सिक्योरिटी, IBहोमलोन्स, CIBIL ऑफीशियल इस समस्या को हल करने के लिए औऱ मुझे ये भरोसा देने के लिए कि फिर दोबारा ऐसा कभी नहीं होगा.

 मुझे पता है कि आप सब हम सभी का ख्याल रखते हैं. और आगे भी रखेंगे. कोई भी इस तरह की समस्या से जूझना नहीं चाहता है.’

अन्य खबरें