सनी लियोनी ने खरीदा 5BHK का फ्लैट, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
- सनी लियोनी ने मुंबई में लक्जरी अपार्टमेंट में 5BHK फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
सनी लियोनी ने मुंबई में लक्जरी अपार्टमेंट में 5BHK फ्लैट खरीदा है, जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. कोरोना काल में सनी ने लक्जरी अपार्टमेंट ले लिया है. सनी लियोनी का ये घर अंधेरी वेस्ट के अटलांटिस नाम की बिल्डिंग में 12वीं मंजिल पर स्थित है. अब सनी इस घर की मालकिन हो गई हैं. खबर के मुताबिक, सनी ने 28 मार्च, 2021 को 16 करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदा है.
बता दें, ये प्रॉपर्टी सनी ने अपने असली नाम यानी करण जीत कौर वोहरा के नाम से खरीदी है. इस फ्लैट की कीमत 48 लाख रुपये है. वहीं इस अपार्टमेंट में तीन पार्किंग है. इस कोरोना काल में सनी लियोनी ने इतना मंहगा घर कैसे लीं है. दरअसल, कोरोना महामारी के चलते महाराष्ट्र सरकार ने स्टांप ड्यूटी पर भारी छूट देते हुए इसे सिर्फ तीन फीसदी रखा हुआ था.
सपना चौधरी का नया गाना 'शीशा देखूंगी जरूर' रिलीज, रिकॉर्डतोड़ व्यूज
31 मार्च छूट का आखिरी दिन था. यही वजह है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए सनी लियोनी ने 28 मार्च को ही इसकी रजिस्ट्री करा ली. इस नए घर के लिए सनी को सब बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर सनी लियोनी एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं.
अन्य खबरें
अक्षरा सिंह की खूबसूरती ने महफिल में लगाई आग देखें वायरल वीडियो
सपना चौधरी का नया गाना 'शीशा देखूंगी जरूर' रिलीज, रिकॉर्डतोड़ व्यूज
क्लासिक ब्लैक ड्रेस में सौम्या टंडन ने ढाया कहर, देखें खूबसूरत फोटो
डांस दीवाने के 18 लोग कोरोना पॉजिटिव, धर्मेश की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव